बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए वह गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग जोधपुर पहुंचे हैं. यह वह पाली के एक रिजॉर्ट सुजान जवाई में ठहरे हैं. रणबीर कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई हैं. वह जीप सवारी करते, केक कट करते नजर आ रहे हैं. वहीं, आलिया भट्ट अपनी दोस्त के साथ एक चट्टान पर बैठी नजर आ रही हैं.
मालूम हो कि इस विजिट में दोनों की प्राइवेसी का काफी ध्यान रखा जा रहा है. सुजान जवाई रिजॉर्ट में यूं तो अभी किसी की बुकिंग नहीं है, लेकिन इस कपल के लिए यहां विशेष इंतजाम किए गए हैं. रिजॉर्ट में गेस्ट की बुकिंग एक अक्टूबर से ही होगी, यह जानकारी इसकी वेबसाइट पर दी गई है. रणबीर और आलिया 26 सितंबर को चार्टर प्लेन से जोधपुर आए थे. यहां एयरपोर्ट से सीधे वे पाली के सुजान जवाई रिजॉर्ट पहुंचे.
कैसा जा रहा सेलिब्रेशन?
सोमवार रात 12 बजे बाद उनका बर्थडे भी मनाया गया. रणबीर के जन्मदिन के केक के साथ एक फोटो भी सामने आई है. इसके अलावा पेंथर सेंचुरी में सफारी करते हुए जिप्सी में सवार रणबीर की फोटो भी आई है. जबकि आलिया एक चट्टान के पास अपनी किसी दोस्त के साथ बैठी हैं. मंगलवार को बर्थडे सेलिब्रेशन रात तक जारी होगा. उदयपुर के रास्ते उनके कुछ खास मित्र या परिजन रिजॉर्ट पहुंच सकते हैं. यह सेंचूरी निजी क्षेत्र में है. जिस क्षेत्र में रणबीर और आलिया रुके हुए हैं, उसके आसपास की चट्टानों और जंगल में बड़ी संख्या में पैंथर हैं, जिन्हें देखने देश-विदेश के कई सेलिब्रिटीज यहां आ चुकी हैं. बुधवार को दोनों के जोधपुर आने की संभवना है. मुंबई जाने से पहले वे उम्मेद भवन व मेहरानगढ़ फोर्ट भी जा सकते हैं.
'लंबे बाल, चेहरे पर तेज', Ranbir Kapoor के बर्थडे पर 'शमशेरा' का नया लुक OUT
बता दें कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. रणबीर को बर्थडे विश करते हुए आलिया भट्ट ने खास पोस्ट शेयर की है. झील किनारे दोनों ही सनसेट का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. दोनों की फोटो में केवल पीठ दिखाई दे रही है. आलिया ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरी लाइफ." इसके साथ ही उन्होंने लाल रंग की हार्ट इमोजी भी बनाई है.
रिपोर्ट: अशोक शर्मा