संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाया. दोनों की इस जोड़ी को धमाकेदार कहा गया. भले ही रणबीर-संदीप ने 2023 में साथ में काम किया लेकिन अगर किस्मत को मंजूर होता तो ये दोनों काफी साल पहले ही साथ काम कर चुके होते. रणबीर संदीप के काम को बहुत पहले ही परख चुके थे और उनके साथ काम करना चाहते थे.
रणबीर ने किया था मैसेज
संदीप ने 2017 में तेलुगु भाषा में बनीं अर्जुन रेड्डी फिल्म का डायरेक्शन किया था. इस फिल्म से उन्हें खूब नाम-पहचान मिली. तभी रणबीर ने उन्हें मैसेज किया था, लेकिन संदीप ने वो देखा नहीं. उनसे वो मैसेज मिस हो गया. दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में संदीप ने इस बात का खुलासा किया है.
संदीप ने बताया कि वो टेक्स्ट मैसेज चेक करने की आदत को भूल चुके हैं. क्योंकि अब ज्यादातर कम्यूनिकेशन व्हाट्सएप के जरिए ही होते हैं. संदीप बोले- रणबीर कपूर ने मुझे टेक्स्ट मैसेज किया था. जब से व्हाट्स एप आया है, मैंने एसएमएस को चेक करना बंद कर दिया है. सब अब ऑनलाइन ही रहते हैं. रणबीर ने वो मैसेज एक्चुअली मुझे दिखाया था. जिसने मुझे सोचने पर मजबूर किया कि मैंने ऐसे कितने मैसेज मिस किए होंगे. अनिल कपूर जी ने भी मैसेज किया था.
तो शाहिद की जगह होते रणबीर?
संदीप ने आगे कहा- कुछ मैसेजेस तो मैंने कभी रीड किए ही नहीं. क्योंकि इतने मैसेज आते हैं, कभी बैंक से, फेसबुक या कहीं और से. इसके बाद जब संदीप से पूछा गया कि क्या अगर वो उस वक्त रणबीर का मैसेज देख लेते तो 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर की जगह रणबीर होते? इस पर उन्होंने तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा- नहीं, बिल्कुल नहीं. रणबीर ने बहुत साफ शब्दों में कहा है वो कोई रिमेक फिल्म नहीं करेंगे. तो मुझे पता है.
बता दें, कबीर सिंह 2019 में रिलीज हुई थी, फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं. वहीं मूल तेलुगु फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ शालिनी पांडे थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी.
वहीं एनिमल में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी अहम रोल में थे.