बॉलीवुड का कपूर परिवार और भट्ट परिवार आज बहुत खुश है. इसी साल पहले अपनी शादी और साथ में अपनी पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के साथ फैन्स को खुश करने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, अब पेरेंट्स बन चुके हैं. आलिया ने रविवार सुबह मुंबई के एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में एक बेटी को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर ये खबर आते ही फैन्स क्रेजी हो गए हैं.
डेटिंग के दिनों से रणबीर और आलिया पर खूब प्यार बरसाने वाली इंटरनेट की जनता, पेरेंट्स बनने के बाद कपल के लिए बहुत खुश है. और लेवल इस खुशी का लेवल ये है कि सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया के तमाम पुराने फोटोज, वीडियोज और इंटरव्यू खूब शेयर किए जा रहे हैं.
रणबीर का बच्ची के साथ ऐड हुआ वायरल
एक फैन ने रणबीर कपूर का एक पुराना ऐड वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ एक छोटी बच्ची है. रणबीर ने ये प्यारा सा ऐड कई साल पहले एक बिस्किट कंपनी के लिए किया था. स्काई ब्लू टी शर्ट पहने हुए रणबीर, इस वीडियो में एक बच्ची के साथ खेल रहे हैं, जिसने रंगीन फ्रॉक पहनी हुई है. एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो पर लिखा, 'उन्हें (रणबीर को) बेटी की कितनी चाह थी.'
it just got real 🥺🥺🥺 #RanbirKapoor #AliaBhatt pic.twitter.com/IATPnUYHXR
— k ♡ (@aliakapoorx) November 6, 2022
डैडी बनने की ट्रेनिंग लेते रणबीर
ट्विटर पर एक यूजर ने रणबीर का वो वीडियो शेयर किया जिसमें वो 'रविवार विद स्टार परिवार' शो पर हैं. इस वीडियो में 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली, रणबीर को डैडी बनने की ट्रेनिंग दे रही हैं. रणबीर बच्चे को गोद में उठाने की, और उसे बोतल से दूध पिलाना सीख रहे हैं. वीडियो में रणबीर कह रहे हैं 'मुझे तो बेटी ही चाहिए.' इस वीडियो को भी फैन्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.
Bringing this back... because his manifestation worked and he is actually a baby girl's dad 🥺🫶
— pratishtha. (@ranbirsfavchild) November 6, 2022
He is gonna be the best dad i know just look at him in this video 😭❤️#RanbirKapoor | #AliaBhatt pic.twitter.com/zFm22JYMee
आलिया के बचपन के फोटो भी वायरल
एक यूजर ने आलिया भट्ट के बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'ओह माय गॉड, लड़की हुई है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने आलिया के बचपन का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन दिया, 'मुझे इस वक्त रोना आ रहा है.' कुछ यूजर्स ने एक दूसरा वीडियो भी शेयर किया जिसमें आलिया एकदम छोटी बच्ची हैं.
Omg omg omgggg
— Aloo (@mashed_potato33) November 6, 2022
It's a GIRLLLL 🥹❤️ congrats #AliaBhatt #RanbirKapoor for the new chapter of life 🧿 pic.twitter.com/dNEHidCQAn
I'm having a breakdown rn 🥺😭#AliaBhatt pic.twitter.com/AbQdSrqpOC
— usfa (@surkhrooh_) November 6, 2022
आलिया भट्ट की मां बनने पर उनकी मां सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर कहा कि वो बहुत ज्यादा खुश हैं. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'इस अमेजिंग शानदार और आशीर्वाद भरे गिफ्ट के लिए जीवन का शुक्रिया.'