सोशल मीडिया पर रोजाना कोई-न-कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इनमें से कोई नए तो कोई पुराने वीडियोज होते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो क्लिप कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो की है, जिसमें रणबीर और अनुष्का शामिल हुए थे. वीडियो में रणबीर कहते हैं कि उनकी शक्ल में काफी उदासी है. इसलिए पहले ही पता चल गया था कि दुखी वाले जो रोल्स हैं, उसे मैं आसानी से कर लेता हूं.
एक्टर ने कहा कि वह हंस नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा, ''मैं हंसता नहीं हूं, क्योंकि मेरी हंसी में कोई आवाज नहीं है. फिल्म के लिए आवाज के बिना हंसी का कोई मतलब नहीं होता है. इसलिए जब मैं आवाज डालता हूं तो गधे जैसी आवाज आती है.''
अनुष्का ने कही यह बात
वीडियो में अनुष्का से कपिल शर्मा से रणबीर कपूर को हंसाने के लिए कहती हैं. वह बोलती हैं, ''चलो अच्छा, इसे हंसाकर दिखाओ. मुझे इसकी हंसी सुननी है.'' इस दौरान रणबीर वीडियो में अनुष्का से कोई जोक मारने के लिए भी कहते हैं, जिसके जवाब में एक्ट्रेस कपिल की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि जब आपके पास इतना बड़ा कॉमेडियन है तो मैं ऐसा क्यों करूंगी.''
रणबीर-दीपिका की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का ये सीन हुआ था डिलीट, आपने देखा?
वहीं, वीडियो के आखिरी में कपिल शर्मा अनुष्का की बात को बीच में काटते हुए कहते हैं कि क्या किसी ने सचिन तेंदुलकर से कहा कि सर, सिक्सर मारकर दिखाइए या फिर किसी आर्मी के व्यक्ति से कहा कि सर, तोपें चलाकर दिखाइए? कपिल के इस बात के बाद दर्शकों समेत वहां मौजूद सभी सेलिब्रिटीज ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. बता दें कि अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वेल्वेट' में एक साथ दिखाई दे चुके हैं. साथ ही दोनों ने करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' भी की है. रणबीर आने वाले समय में 'ब्रह्मास्त्र' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.