रणबीर और आलिया, दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हैं. इनकी बेटी है, जिसका नाम राहा है. शादी के दौरान आलिया प्रेग्नेंट थीं. और देखिए, समय कहां बीत जाता है, पता ही नहीं चलता. आज रणबीर- आलिया की शादी को पूरा एक साल हो चुका है. रणबीर ने समय- समय पर कई मीडिया इंटरव्यूज में कहा है कि वह पहले से ज्यादा पारिवारिक इंसान बन गए हैं. वह हर दिन कुछ नया सीख रहे हैं. कुछ बेहतर करने की कोशिश भी करते हैं. पर फिर भी एक्टर खुद को न तो एक अच्छा पति मानते हैं, न बेटा और न ही भाई. ऐसा हाल ही में रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा.
रणबीर नहीं अच्छे पति, बेटे और भाई
फ्री प्रेस जरनल संग फैमिली मैन की छवि पर बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं एक अच्छा बेटा हूं. एक अच्छा पति हूं या फिर एक अच्छा भाई हूं. पर हां, इतना जरूर है कि मेरे अंदर हर रोज बेहतर बनने की ललक है. मैं सोचता हूं कि अगर मेरी यह सोच है तो मैं परिवार के प्रति जागरूक इंसान हूं. शायद सही रास्ते पर भी हूं."
इसी इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि जब भी मेरे जीवन में मुश्किलें आती हैं या रफ पैच आता है तो मैं अपने परिवार और चाहने वालों पर निर्भर होना पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि जब आप एक पेरेंट बन जाते हैं तो आप अपने पेरेंट्स के और भी ज्यादा इज्जत करने लगते हैं. मुझे लगता है कि मेरी परवरिश और वैल्यू सिस्टम मेरे पेरेंट्स से मुझे मिला है और यह दोनों ही चीजें मैं अपने बच्चे के अंदर देखता हूं. लाइफ में आप क्वालीफाइड नहीं होते हो, पर हां समय के साथ होते चले जाते हो.
बता दें कि आलिया भट्ट ने शादी की सालगिराह पर तीन स्पेशल फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह रणबीर के साथ नजर आ रही हैं. दोनों की यह हल्दी सेरेमनी की अनदेखी फोटोज हैं. दोनों एक-दूसरे को गले लगाते, प्यार लुटाते और हल्दी लगाने के साथ कैमरे में पोज देते भी नजर आ रहे हैं. एक फोटो आलिया ने वो शेयर की है, जिसमें रणबीर अपने घुटने पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते दिख रहे हैं. यह केन्या वेकेशन के दौरान की फोटो है. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई बार यह फोटो वायरल हुई है.