बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर यश राज फिल्म्स ने एक्टर का फिल्म 'शमशेरा' से पहला लुक जारी किया है. इस लुक में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर की आंखों में गुस्सा, चेहरे पर तेज और लंबे बाल दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने संभाला है. फिल्म की लगभग शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. बता दें कि फिल्म में वाणी कपूर और संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
सामने आया 'शमशेरा' का पहला लुक
यश राज फिल्म्स ने रणबीर कपूर का फिल्म से पहला लुक जारी कर फैन्स के बीच एक्साइटमेंट भर दी है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. फिल्म 18 मार्च, 2022 में वर्ल्वाइड रिलीज की जाएगी. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी. रणबीर कपूर उर्फ 'शमशेरा' का लुक फैन्स को काफी प्रभावित कर रहा है. मालूम हो कि इस समय रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं. दोनों ही जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे.
RANBIR KAPOOR: 'SHAMSHERA' FIRST GLIMPSE... On #RanbirKapoor’s birthday today, #YRF unveils the first glimpse of the actor: ‘Mark of Shamshera’... Costars #VaaniKapoor and #SanjayDutt... Directed by #KaranMalhotra... Produced by #AdityaChopra... 18 March 2022 release. #YRF50 pic.twitter.com/GiPNtHKHuc
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 28, 2021
बर्थडे से एक दिन पहले रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग जोधपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान आलिया टाई-डाई ग्रीन डेनिम जैकेट और जीन्स पहनी नजर आईं. रणबीर ने बरगंडी कलर का कैजुअल आउटफिट पहना था. चर्चा यह भी है कि दोनों जोधपुर शादी का वेन्यू देखने के लिए गए हैं. हालांकि, दोनों में से किसी का भी बयान इसपर अभी तक नहीं आया है.
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने भाई को किया विश, गर्लफ्रेंड आलिया संग जोधपुर में हैं एक्टर
पिछले साल रणबीर ने अपना बर्थडे फैमिली के साथ मनाया था. आलिया ने रणबीर के बर्थडे की फोटो शेयर की थी जिसमें एक्टर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ लंच करते दिखे थे. वहीं, आलिया के साथ वह दो बर्थडे केक के आगे पोज करते नजर आए थे. बात करें दोनों की शादी की तो पिछले साल राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इसपर बात की थी. उन्होंने कहा था "अगर पैनडेमिक नहीं होता तो शादी का प्लान कब का सील हो चुका होता और अभी मैं इसपर कुछ बोलकर इसे नजर नहीं लगताना चाहता हूं. मैं अपनी जिंदगी के उस गोल को जल्द ही पूरा करना चाहता हूं."