देश में करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इनके चार्म और क्यूटनेस से कोई नहीं बच सका है. इनकी फोटोज और वीडियोज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं. यहां तक कि रणबीर कपूर तक इनके बहुत बड़े फैन हैं और इनसे ऑब्सेस्ड रहते हैं. कुछ समय पहले रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह तैमूर के बहुत बड़े फैन हैं और जैसे ही तैमूर की फोटोज या वीडियोज सोशल मीडिया पर आते हैं, उन्हें वह बड़े ही चाव से देखते हैं. यहां तक कि तैमूर के वीडियोज को वह स्टॉक भी करते हैं.
तैमूर के फैन हैं रणबीर कपूर
रणबीर कपूर के मुताबिक, तैमूर का हेयरकट, उनके चलने का तरीका, तैमूर की हर एक चीज उन्हें पसंद आती है. इसके साथ ही रणबीर कपूर ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा था कि उनका बचपन काफी कम परेशानियों वाला था. उस जमाने में न तो कैमरा होते थे और न ही पैपराजी का कल्चर होता था. पब्लिक में स्पॉट होने अलग ही बात होती थी. लोग जानते थे कि मैं और रिद्धिमा, ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बच्चे हैं. पेरेंट्स के साथ हम लोगों का समय अच्छा बीतता था.
रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्ममेकर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे और खत्म भी करेंगे. फिल्म का आखिरी चरण बूडापेस्ट में शूट होगा. इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
करीना ने शेयर की पति सैफ और बेटे तैमूर की तस्वीर, दोनों कर रहे आसन
इसके अलावा रणबीर कपूर, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणबीर, अनिल कपूर, परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है. रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. दोनों ने ही दिल्ली में शूटिंग पूरी की है.