रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी दो नई फिल्मों के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का इंतजार तो फैंस को लंबे समय से है ही, साथ ही 'शमशेरा' के ट्रेलर ने फैंस के अंदर और भी उत्साह भर दिया है. इन दोनों फिल्मों में रणबीर कपूर काफी अलग और जबरदस्त रोल्स करते नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह इस साल आलिया भट्ट से हुई अपनी शादी पर भी लगातार बात कर रहे हैं. अब रणबीर ने बताया है कि वह अपनी 'पहली पत्नी' से अभी तक नहीं मिले हैं.
कौन है रणबीर कपूर की पहली पत्नी?
अब आप सोच रहे होंगे कि आलिया भट्ट से पहले आखिर रणबीर कपूर ने किससे शादी की थी. तो हम बता देते हैं कि यहां बात असल में रणबीर की एक फैन के बारे में हो रही है. इस अतरंगी फैन के बारे में रणबीर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया है. इंटरव्यू में अपने बारे में गूगल किए जाने वाले सवालों का जवाब रणबीर कपूर दे रहे हैं. ऐसे में उनकी 'पहली पत्नी' को लेकर भी सवाल सामने आया.
इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि वह अपनी पहली पत्नी से नहीं मिले हैं. इसके बाद उन्होंने अपने सबसे क्रेजी फैन की कहानी सुनाई. रणबीर ने बताया कि सालों पहले उनके परिवार के घर एक लड़की आई थी और उसने उनके बंगले के गेट से शादी कर ली थी.
Shah Rukh Khan की 'पठान' में Salman Khan का खास रोल, सुपरस्टार बोले- वो मेरे परिवार का हिस्सा
रणबीर ने सुनाया किस्सा
रणबीर बोले, 'एक लड़की थी और मैं उससे कभी मिला नहीं हूं. लेकिन मेरे वॉचमन ने मुझे बताया कि वो एक पंडित के साथ आई थी और उसने मेरे घर के गेट से शादी कर ली. गेट पर टीका लगा था और कुछ फूल भी टंगे हुए थे. तो ये काफी क्रेजी था.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपनी पहली पत्नी से मिला नहीं हूं, लेकिन मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जिंदगी के किसी मोड़ पर हमारी मुलाकात होगी.'
Pakistan crisis: बर्बाद होने की कगार पर पाकिस्तानी सिनेमा, बिजली बिल चुकाना हुआ मुश्किल
आलिया संग आएंगे नजर
रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को आलिया भट्ट से शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने पांच साल एक दूसरे को डेट किया. इस साल कपल पहली बार एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाला है. दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ दिखेंगे. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी होंगी. 9 सितम्बर को ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में रिलीज होगी.