फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर हर तरफ शोर मचा हुआ है. 9 सितंबर को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो रही है. एडवांस बुकिंग्स इस फिल्म की रिलीज से पहले ही होनी शुरू हो गई है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी भी इसका प्रमोशन जोरों-शोरों पर कर रहे हैं. आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं, फिर भी 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन्स को लेकर वह काफी डेडीकेटेड नजर आ रही हैं. बताया यह भी जा रहा है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग्स से करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.
रणबीर ने किए लालबागचा राजा के दर्शन
फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे रणबीर कपूर मंदिर में ब्लेसिंग्स लेने के लिए अयान मुखर्जी संग पहुंच रहे हैं. दो दिन पहले रणबीर कपूर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर आलिया भट्ट के साथ पहुंचे थे, लेकिन वहां बजरंग दल ने एक्टर के साल 2012 के एक इंटरव्यू को लेकर आपत्ति जताई, जिसके बाद उन्हें महाकाल के दर्शन नहीं करने दिए. आलिया भी महाकाल के दर्शन नहीं कर पाईं. अब इस पूरे मामले के बाद रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी दोनों ही मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे हैं. लोग रणबीर कपूर की एक झलक पाने के लिए दीवाने हो रहे हैं. माथे पर बड़ा सा तिलक रणबीर ने लगाया हुआ है. भीड़ से होकर रणबीर कपूर लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए पंडाल में पहुंचे हैं. अयान संग रणबीर ने फिल्म के लिए गणेश भगवान की ब्लेसिंग्स लीं. सोशल मीडिया पर दोनों की कई फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. आलिया दोनों के साथ स्पॉट नहीं हुईं, जिसकी वजह साफ नजर आ रही है. आलिया प्रेग्नेंट हैं, ऐसे में भीड़ वाली जगहों पर जाना उनके लिए सुरक्षित नहीं होगा.
कितने बजट में बनी है फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'
इस साल की सबसे बड़ी फिल्म अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' ही है. अयान मुखर्जी इस फिल्म पर पिछले 6 साल से काम कर रहे थे. यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म का बजट 300-350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसमें स्टार कास्ट की फीस से लेकर पब्लिसिटी और मार्केटिंग का पैसा भी शामिल है.
कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही फिल्म?
कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी ने अनाउंस किया था कि वह फिल्म के क्रू के साथ पहली बार मुंबई के थिएटर में फिल्म देख रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले वह अपने कुछ खास फैन्स के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' को वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में करीब 300 स्क्रीन्स (हर भाषा में) पर यह रिलीज होने वाली है. भारत में इसकी एडवांस बुकिंग्स हो रही है. ऐसे में अबतक एक लाख 25 हजार से भी ज्यादा इसकी टिकट्स बिक चुकी हैं. फिल्म का रनिंग टाइम 166.54 मिनट बताया जा रहा है.