रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा की तैयारी में लगे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने घुड़सवारी की ट्रेनिंग ली है. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें रोल के लिए रणवीर का अच्छा घुड़सवार होना जरूरी है. शमशेरा अगले साल 18 मार्च 2022 को रिलीज होगी. रणबीर इसकी तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
इस पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए रणबीर ने घुड़सवारी सीखी है. सूत्र ने बताया कि रणबीर आलिया भट्ट के साथ मस्ती के लिए घुड़सवारी कर चुके हैं. पर मूवी के लिए उन्हें सही अभ्यास लेने पड़े. फिल्म में शमशेरा और बाली के रूप में रणबीर की दोहरी भूमिका है.
नेपाल में हैं परिणीति चोपड़ा-अनुपम खेर, एक्ट्रेस ने शेयर किया सुबह का खूबसूरत नजारा
80 घोड़ों के बीच रणबीर ने किया फाइट सीन
इस फिल्म के एक सीन में संजय दत्त के रोल (शुद्ध सिंह) के साथ घोड़े पर सवार होकर एक टकराव का दृश्य है, जिसमें एक ट्रेन्ड हॉर्स राइडर की डिमांड है. इसलिए रणबीर कपूर ने अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए कुछ दिनों का प्रशिक्षण लिया है. 80 घोड़ों के बीच एक फाइट सीक्वेंस में रणबीर अच्छे से शूट करने में कामयाब रहे.
कपिल शर्मा ने पूछा कटरीना कैफ से जुड़ा सवाल, विक्की कौशल बोले- ऐसा भाई किसी को न मिले
क्या है फिल्म की कहानी?
रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म सन 1800 की पृष्ठभूमि पर बनी है. इसमें डकैत अपने अधिकारों के लिए अंग्रेजों से लड़ते दिखाई देंगे. इस फिल्म को करण मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म में संजय दत्त और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
जोधपुर में मनाया बर्थडे
हाल ही में रणबीर कपूर को जोधपुर में उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ स्पॉट किया गया था. यहां रणबीर ने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. चर्चा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. और इसी वजह से जोधपुर वेन्यू तलाशने पहुंचे थे.