रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे कूल एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. कभी भी एक्टर ने अपनी फिजीक पर बाकी हीरोज की तरह ध्यान नहीं दिया ना वे साल में बहुत ज्यादा फिल्में ही करते हैं. मगर एक्टर लोगों के दिलों में एक खास जगह बना पाने में कामयाब रहे हैं. अपने फनी अंदाज और सेंस ऑफ ह्यूमर से वे फैंस का दिल जीतते आए हैं. उनकी परफॉर्मेंस भी लोगों को प्रभावित करती आई है. एक्टर की अपने कोस्टार्स संग केमिस्ट्री भी खूब जमती है. अब ऐसी ही कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर अपनी को-एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के आउटफिट्स के साथ खेलते नजर आ रहे हैं और अनुष्का इस बात से अंजान हैं.
कुछ वीडियो क्लिप्स ऐ दिल है मुश्किल फिल्म के प्रमोशन के दौरान की वायरल हो रही हैं, जिसमें रणबीर कपूर इंटरव्यू के दौरान अनुष्का के आउटफिट्स के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का ने लॉन्ग गाउन पहना है और रणबीर कभी उसमें गांठ लगा रहे हैं तो कभी उसके साथ कुछ और ही अजीब सा करते नजर आ रहे हैं. वहीं अनुष्का इस बात से अंजान हैं और वो इंटरव्यूअर से बातचीत करने में बिजी लग रही हैं. लोग इंटरव्यू में रणबीर की इन हरकतों को क्यूट बता रहे हैं.
बता दें कि अनुष्का और रणबीर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर ने अयान का रोल प्ले किया था जबकी अनुष्का अलीजा के रोल में थीं. दोनों की केमिस्ट्री को ऑनस्क्रीन खूब पसंद किया गया था. अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वे रणबीर कपूर को उनके चाइल्डिश नेचर के लिए टोकती रहती थीं.
अनुष्का की नजर में बच्चों जैसे रणबीर
अनुष्का ने रणबीर के बारे में NDTV से बात करते हुए कहा था कि- जो कुछ भी हो रहा है उसे सब कुछ जानना रहता है. वो मेरे मेकअप रूम में घुस जाता था और ड्रॉअर खोलने लग जाता था. कभी वो मेरा हैंड बैग खोलने लग जाता था. अगर मैं फोन चला रही होती थी तो उसे ये भी जानना होता था कि मैं फोन पर क्या कर रही हूं. वो बच्चा है. मैं एक अच्छी मां बनूंगी क्योंकि मैं रणबीर कपूर के आसपास रही हूं.