scorecardresearch
 

परफेक्ट पति हैं Ranbir Kapoor, शादी में आलिया के लिए किया ये स्पेशल काम

Ranbir Kapoor Mehendi Has Alia Bhatt Name: कपल की शादी की रस्में गणेश पूजन और मेहंदी फंक्शन से शुरू हुईं. शादी के बंधन में बंधने के बाद जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मीडिया से रूबरू होने के लिए 'वास्तु' के बाहर आए तो एक्टर की हथेली पर आलिया भट्ट का नाम लिखा नजर आया.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 अप्रैल को एक-दूजे के हुए आलिया-रणबीर
  • करीबी दोस्त और परिवार वालों की मौजूदगी में लिए फेरे
  • रणबीर ने रचाई मेहंदी

Ranbir Kapoor Mehendi Has Alia Bhatt Name: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की फोटोज तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. एक के बाद एक वीडियो मेहंदी और आफ्टर पार्टी का सामने आ रहा है. कपल पिछले पांच साल से एक-दूसरे संग रिलेशनशिप में था. 14 अप्रैल को दोनों ने शादी रचाई. यह शादी किसी फेयरलीटेल वेडिंग से कम नहीं थी. करीबी दोस्तों और परिवाल वालों की मौजूदगी में दोनों ने फेरे लिए. इस दौरान की कई फोटोज वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

रणबीर के हाथ पर रची आलिया के नाम की मेहंदी
कपल की शादी की रस्में गणेश पूजन और मेहंदी फंक्शन से शुरू हुईं. शादी के बंधन में बंधने के बाद जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मीडिया से रूबरू होने के लिए 'वास्तु' के बाहर आए तो एक्टर की हथेली पर आलिया भट्ट का नाम लिखा नजर आया. रणबीर कपूर ने मेहंदी से आलिया भट्ट का नाम लिखवाया था. सीधे हाथ पर एक्ट्रेस का लिखा नाम, हर किसी की पसंद बन गया. फैन्स को यह फोटो खूब पसंद आ रही है. दोनों की क्यूटनेस पर वह फिदा हो रहे हैं. 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मुंबई के घर 'वास्तु' में शादी रचाई है. इस शादी में नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहणी, पूजा भट्ट, करण जौहर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, अयान मुखर्जी और रणधीर कपूर समेत कुछ 50 लोग शामिल हुए थे. आलिया और रणबीर कपूर ने शादी पर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया आउटफिट पहना था. वेडिंग की थीम पेस्टल थी. ऐसे में हर गेस्ट ने पिंक या ब्लू पेस्टल शेड में आउटफिट पहना था. किसी ने सब्यासाची पहना तो किसी ने मनीष मल्होत्रा या फिर अबूजानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया आउटफिट पहना था. 

Advertisement

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की हुई शादी, पर कपल ने 7 नहीं सिर्फ लिए 4 फेरे, भाई ने बताई वजह

शादी के दौरान के कई इनसाइड वीडियोज वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो वरमाला का भी तेजी से सुर्खियों में आया है. इसमें रणबीर कपूर अपने घुटने पर बैठकर आलिया भट्ट से गले में वरमाला डलवाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह अपनी दुल्हनिया को किस भी करते दिखाई दे रहे हैं. रिद्धिमा कपूर साहणी ने भी गठबंधन के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement