नीतू कपूर अपनी निजी जिंदगी के किस्सों को फैंस संग साझा करने में कभी संकोच नहीं करती हैं. हाल ही में सुपर डांसर 4 में उन्होंने बेटे रणबीर कपूर के बचपन का एक मजेदार किस्सा सुनाया. नीतू ने बताया कि बचपन में रणबीर बहुत बदमाश थे. एक बार उनकी शरारत के कारण न्यूयॉर्क में फायर ब्रिगेड आ गई थी.
नीतू ने बताया कि उनकी फैमिली न्यायॉर्क में थी जब वहां रणबीर ने बिल्डिंग में फायर अलार्म दबाकर फायर ब्रिगेड को बुला लिया था. नीतू कहती हैं, 'उसने अलार्म देखा और सोचा कि क्या होगा अगर मैं इसे दबा दूंगा. और उसने अलार्म दबा दिया. तुरंत बहुत सारे फायर ब्रिगेड्स बिल्डिंग के नीचे आ गए और फिर रणबीर डर गया. उसने किसी को नहीं बताया बस अपनी दादी के पास चला गया और कहा कि ये मैंने किया है किसी को बताना नहीं.'
बेटे के गाने पर थिरकीं नीतू
नीतू ने ये भी बताया कि रणबीर ने अपनी पहली सैलरी से उनके लिए लंच खरीदा था. शो में नीतू ने अपने बेटे रणबीर के गाने गलती से मिस्टेक पर डांस भी किया था. नीतू कहती हैं- जब भी कोई मेहमान आते तो रणबीर, दादा (अनुराग बसु) के साथ डांस करते हैं. मैंने अनुराग बसु को भी गेस्ट्स के साथ डांस करते देखा है. और मुझे दादा की रिदम बहुत पसंद हैं. नीतू ने शो में रणबीर की फिल्म जग्गा जासूस के गाने गलती से मिस्टेक पर डांस किया. बता दें सुपर डांसर का यह एपिसोड इस वीकेंड आने वाला है जिसके प्रोमोज रिलीज हो चुके हैं.
पत्नी अंगिरा की विदाई पर खुद रो पड़े आनंद तिवारी, एक्ट्रेस बोलीं- सही हाथों में हूं
RAY Review: रे की कहानी में छाए मनोज बाजपेयी-गजराज राव, जानें किसने छीनी स्पॉटलाइट
इस फिल्म में नजर आएंगी नीतू कपूर
वे अपने परिवार के खूबसूरत पलों को कई बार इवेंट्स में शेयर करती आई हैं. पिछले दिनों योग दिवस पर नीतू ने अपनी बेटी और नातिन के साथ योग करते हुए फोटो शेयर की थी. वहीं वर्कफ्रंट पर नीतू जल्द ही जुग जुग जियो फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वे अनिल कपूर और वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं.