अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की रिलीज के लिए तैयार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आजकल खूब चर्चा में हैं. हर रोज रणबीर किसी नई जगह फिल्म प्रमोट करते नजर आते हैं. एक तो डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' को तैयार करने में 10 साल से ज्यादा खर्च किए हैं, ऊपर से पहली बार रणबीर के साथ, उनकी रियल लाइफ पार्टनर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.
फिल्म को इंडिया की सबसे महंगी फिल्म भी बताया जा रहा है. जब दांव बड़ा है तो जनता को थिएटर्स तक लाना भी जरूरी है, इसलिए रणबीर मेहनत से नहीं चूक रहे. फिल्म को हिट बनाने के लिए जनता के प्यार के साथ-साथ, ईश्वर की दया दृष्टि भी मिल जाए तो फिर पूरा मामला सेट होना तय है. शायद यही सोचकर रविवार को मुंबई में गणपति विसर्जन के मौके पर भी रणबीर पहुंचे नजर आए.
रणबीर ने मम्मी के साथ की आरती
सोशल मीडिया पर विसर्जन में पहुंचे रणबीर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ उनकी मम्मी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी हैं. गणपति को विदा करने से पहले उनकी पूजा कर रहे रणबीर ने ब्लैक स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी है. साथ में रणबीर अपने पक्के वाले स्टाइल में एक कैप भी लगाए हुए हैं. वहीं रणबीर के साथ मौजूद नीतू कपूर ने ब्लू कुर्ता पहना हुआ है. वायरल वीडियो में दोनों आरती करते हुए नजर आ रहे हैं. यहां देखिए वीडियो:
'ब्रह्मास्त्र' के बाद भी हैं दमदार प्रोजेक्ट
काम की बात करें तो, नीतू कपूर कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आई थीं. फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, कियारा अडवाणी, अनिल कपूर और मनीष पॉल भी थे. करण जौहर के प्रोडक्शन में रिलीज हुई 'जुग जुग जियो' ने इंडिया में लगभग 85 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. दूसरी तरफ, रणबीर जहां 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं, वहीं उनके पास इसके बाद भी कुछ बहुत दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं.
'कबीर सिंह' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म 'एनिमल' में रणबीर, रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं. उनके पास श्रद्धा कपूर के अपोजिट, डायरेक्टर लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म भी है. फिलहाल जनता की नजरें इस बात पर लगी हैं कि इसी साल 'शमशेरा' जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्म के बाद, 'ब्रह्मास्त्र' से रणबीर क्या कमाल करते हैं.