scorecardresearch
 

रणबीर कपूर की भांजी सामरा ने मामी आलिया का फैमिली में किया स्वागत, बोलीं- I love you so much

रिद्ध‍िमा की 11 साल की बेटी समारा साहनी ने अपने मामा रणबीर और उनकी दुल्हन‍िया आल‍िया की फोटोज शेयर की हैं. इस पोस्ट के साथ समारा ने प्यार भरे शब्दों के साथ लिखा- 'पर‍िवार में स्वागत है आल‍िया मामी, I love you so much.'

Advertisement
X
कपूर फैमिली
कपूर फैमिली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • र‍िद्धिमा की बेटी ने आल‍िया का किया स्वागत
  • मामी बोलकर कहा I love you
  • समारा और आल‍िया की है खास बॉन्ड‍िंग

आल‍िया भट्ट अब कपूर फैमिली का ह‍िस्सा बन चुकी हैं. 14 अप्रैल को आल‍िया और रणबीर कपूर ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. शादी के बाद कपूर पर‍िवार के सभी सदस्यों ने आल‍िया का दिल खोलकर स्वागत किया था. रणबीर की बहनें र‍िद्ध‍िमा कपूर साहनी, करीना कपूर और कर‍िश्मा कपूर ने अपनी आल‍िया को भाभी कहकर उनका फैमिली में वेलकम किया. अब रणबीर की भांजी समारा साहनी ने भी अपनी मामी का स्वागत किया है. 

Advertisement

मामी आल‍िया के लिए समारा का पोस्ट 

रिद्ध‍िमा की 11 साल की बेटी समारा साहनी ने अपने मामा रणबीर और उनकी दुल्हन‍िया आल‍िया की फोटोज शेयर की हैं. इस पोस्ट के साथ समारा ने प्यार भरे शब्दों के साथ लिखा- 'पर‍िवार में स्वागत है आल‍िया मामी, I love you so much.' आल‍िया के लिए समारा का यह पोस्ट काफी खास है. उन्होंने आल‍िया के लिए प्यार जताया है. समारा ने दो फोटोज शेयर की हैं, जिसमें से दूसरी तस्वीर में पूरा कपूर पर‍िवार देखा जा सकता है. इसमें रणबीर, नीतू, कर‍िश्मा, अरमान, रिद्ध‍िमा, समारा के अलावा श्वेता बच्चन नंदा और उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा भी नजर आ रही हैं. 

जब दसवीं के लिए Nimrat Kaur ने बढ़ाया वजन, सुने ताने, अब एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

समारा अपनी आल‍िया मामी के साथ पहले भी फोटोज शेयर कर चुकी हैं.  पिछले साल नीतू कपूर के बर्थडे पर समारा ने आल‍िया के साथ भी फोटो शेयर की थी. ये तस्वीरें बताती है क‍ि समारा और आल‍िया एक-दूसरे के साथ काफी अच्छी बॉन्ड‍िंग शेयर करती हैं. 

Advertisement

Vicky Kaushal ने गंगा में लगाई डुबकी, शर्टलेस लुक पर फिसला फैंस का दिल

14 को शादी 16 को रिसेप्शन 

वहीं शादी की बात करें तो आल‍िया और रणबीर ने 14 अप्रैल को वास्तु में एक-दूजे का हाथ थामा. उनकी शादी में सिर्फ रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी थी. शादी की तस्वीरें आते ही लोगों की बधाईयां आने लगी थी. शादी के बाद 16 अप्रैल को कपल का वेड‍िंग रिसेप्शन रखा गया था. रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्त‍ियों ने श‍िरकत की थी. 


 

Advertisement
Advertisement