scorecardresearch
 

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Mehendi: सालियों के साथ रणबीर कपूर ने खिंचवाई हैप्पी फोटो, नंबर 8 से है कनेक्शन

आलिया की दोस्त अनुष्का रंजन ने एक खास फोटो शेयर की है. इस फोटो में रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट और उनकी दोस्तों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. आलिया की सभी दोस्त जीजा जी रणबीर कपूर के साथ फोटो के लिए पोज करते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ उनके दोस्त
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ उनके दोस्त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया-रणबीर ने की शादी
  • शादी में शामिल हुईं आलिया की फ्रेंड्स
  • सालियों के साथ रणबीर ने किया पोज

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बाद फैंस खुशियां मना रहे हैं. ऐसे में आलिया भट्ट और उनके दोस्त शादी से फोटोज शेयर करने में लगे हैं. आलिया ने अपनी मेहंदी की फोटोज शेयर कर इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. तो वहीं उनकी दोस्त अनुष्का रंजन ने भी नए जीजा रणबीर कपूर के साथ एक क्यूट फोटो शेयर किया है. 

Advertisement

जीजा रणबीर के साथ सालियों ने किया पोज

अनुष्का रंजन द्वारा शेयर की गई फोटो में रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट और उनकी दोस्तों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. आलिया की कई दोस्त उनकी शादी में शामिल हुई थीं. ऐसे में सभी ने जीजा जी रणबीर कपूर के साथ फोटो के लिए पोज दिया. वैसे ये फोटो आलिया और रणबीर की मेहंदी सेरेमनी की है. इसमें सभी कैमरा के लिए स्माइल करते नजर आ रहे हैं. 

Alia Bhatt के नाम बॉडीगार्ड का पोस्ट, 'तुम्हारे नन्हें हाथों को थामने से लेकर दुल्हन बनते देखना'

नंबर 8 से है कनेक्शन 

खास बात ये है रणबीर और आलिया की शादी की बाकी चीजों की तरह इस फोटो का कनेक्शन भी नंबर 8 से है. फोटो में आप 8 लोगों को साथ खड़े देख सकते हैं. नंबर 8 रणबीर कपूर के लिए लकी माना जाता है. अनुष्का रंजन ने इस हैप्पी फोटो को शेयर करते हुए इन्फिटी साइन का इमोजी भी लगाया है. इसके अलावा उन्होंने सभी दोस्तों को पोस्ट में टैग भी किया है. 

Advertisement

Ranbir Kapoor को सास Soni Razdan ने दिया 2.5 करोड़ का गिफ्ट, जूते चुराई में सालियों ने मांगे 11.5 करोड़, फिर...

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी मुंबई में हुई थी. इस शादी में दोनों के परिवार के साथ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. खबर थी कि दोनों शादी एक बाद मुंबई के ताज पैलेस में रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 16 अप्रैल को रणबीर के घर वास्तु में दोनों की शादी का रिसेप्शन होने वाला है. इस इंटिमेट सेलिब्रेशन में दोनों के करीबी शामिल होंगे. खबर ये भी है कि आलिया और रणबीर हनीमून पर नहीं जाने वाले हैं.

 

Advertisement
Advertisement