डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' उन प्रोजेक्ट्स में से है, जिनकी चर्चा फिल्म फैन्स के बीच आजकल खूब चल रही है. इस फिल्म में जहां रणबीर कपूर का नाम, राम के रोल के लिए तय बताया जा रहा है. वहीं रिपोर्ट्स में सीता के रोल में साउथ की दमदार एक्ट्रेस साई पल्लवी और रावण के रोल के लिए रॉकिंग स्टार यश का नाम सामने आया है. हनुमान का किरदार निभाने के लिए सनी देओल को कास्ट किया गया है. नितेश तिवारी की 'रामायण' को एक ट्राइलॉजी बताया गया है, जिसमें तीन फिल्में होंगी.
सिनेमा फैन्स फिल्म के ऑफिशियल अपडेट का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसके हिसाब से सनी देओल पहले पार्ट में कैमियो कर सकते हैं और उनका रोल दूसरे पार्ट में ज्यादा लंबा होगा. साथ ही यह भी बताया गया है कि रामायण की कहानी, तीनों फिल्मों में किस तरह डिवाइड होगी.
सीता हरण पर खत्म होगा पहला पार्ट
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स इस कहानी को आराम से समय लेकर दिखाना चाहते हैं और इस महागाथा को एक 'एंटरटेनिंग, सेंसिटिव और सिनेमेटिक' अंदाज में पेश करना चाहते हैं.
एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, 'पहला पार्ट भगवान राम और अयोध्या में उनके परिवार को इंट्रोड्यूस करेगा. सीता के साथ उनके विवाह और 14 वर्ष का वनवास भी दिखाया जाएगा. पहले पार्ट को रावण द्वारा सीता हरण पर खत्म करने का प्लान किया जा रहा है.'
दूसरे पार्ट में आएंगे हनुमान और वानर सेना, तीसरे में होगा युद्ध
सूत्र ने यह नहीं बताया कि हनुमान के रोल में सनी देओल पहले पार्ट में ज्यादा दिखेंगे या नहीं. हालांकि, कहानी को जिस हिसाब से डिवाइड किया जा रहा है, उसमें ये सेन्स ज्यादा बनता है कि सनी का किरदार दूसरी फिल्म से ही ज्यादा बड़ा होगा. सूत्र ने कहा, 'दूसरे पार्ट में भगवान राम और लक्ष्मण की, हनुमान और वानर सेना से मुलाकात दिखाई जाएगी. वो जिन चुनौतियों का सामना करते हैं और राम सेतु तैयार करते हैं, वहां तक दिखाया जा सकता है.'
तीसरे पार्ट के बारे में बताया गया, 'वानर सेना और रावण की सेना के बीच युद्ध, रावण की हार और अयोध्या में प्रभु श्रीराम और सीता की वापसी तीसरे पार्ट में नजर आएगी.'
हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि मेकर्स फिल्म का ऑफिशियल लॉन्च, 17अप्रैल को, रामनवमी पर करने का प्लान बना रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि मेकर्स ने कहानी पर बहुत जमकर रिसर्च की है और फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है.