'इंग्लिश वाले सब खिस्को, देहाती डिस्को...' जब डांस के मास्टर्स एक साथ एक मंच पर दिखाए देंगे तो सोचिए क्या गजब का धमाल मचेगा. डायरेक्टर मनोज शर्मा जल्द ही डांस एक्शन ड्रामा लेकर आ रहे हैं नाम है देहाती डिस्को. गणेश आचार्य, रवि किशन, रेमो डिसूजा जैसे बेहतरीन कलाकारों को देहाती डिस्को में एक साथ देखने का मौका मिलेगा. इस फिल्म को अब रणवीर सिंह और रणबीर कपूर दोनों ने मजेदार तरीके से प्रमोट किया है.
दोनों सेलेब्स ने देहाती डिस्को का हुक स्टेप करते हुए फिल्म को प्रमोट किया है. रणबीर और रणवीर दोनों ने देहाती डिस्को पर ठुमके लगाते हुए फिल्म को देखने की अपील की है. जहां रणवीर ने इस डांस में अपने ठुमके के साथ धमाल मचा दिया तो वहीं रणबीर ने अपने हुक स्टेप से इसमें चार चांद लगाए. यह फिल्म 27 मई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
फिल्म में गणेश आचार्य, रवि किशन, मनोज जोशी, राजेश शर्मा, रेमो डिसूजा, सुनील पाल और सक्षम शर्मा नजर आएंगे. गणेश आचार्य, रवि किशन और रेमो डिसूजा के डांस का जलवा हमने पहले भी देखा है. अब जब तीनों डांस के महारथी एक साथ एक स्क्रीन पर डांस के साथ-साथ अभिनय भी करेंगे तो फैंस के लिए इससे बड़ा ट्रीट और क्या होगा.
समंदर के सीप से Urfi Javed ने बनाया बिकिनी टॉप, बीच पर किया फ्लॉन्ट, यूजर्स बोले- जलपरी लग रहो हो
डांस पर बनी ये फिल्में रहीं हिट
डांस कॉन्सेप्ट पर पहले भी बॉलीवुड फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. रेमो डिसूजा ने ABCD, ABCD 2, स्ट्रीट डांसर 3D, ABCD 3 फिल्मों का निर्देशन किया है. वे कई डांस शोज में जज रह चुके हैं और कई फिल्मों में हिट कोरियोग्राफी से लोगों का दिल जीत चुके हैं. गणेश आचार्य ने कई फिल्मों में अपने डांस टैलेंट को बखूबी पेश किया है. वे डांस गुरुओं में से एक माने जाते हैं.