scorecardresearch
 

'मेरा खून नहीं खौलता है...', Cheater बुलाए जाने पर Ranbir Kapoor ने तोड़ी चुप्पी

सालों तक रणबीर कपूर की इंडस्ट्री में कैसेनोवा और चीटर की इमेज रही. रणबीर ने अब उन्हें चीटर कहे जाने पर रिएक्ट किया है. अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रणबीर ने कहा कि उनकी कहानी सुनने की किसी ने परवाह नहीं की. जानें एक्टर ने और क्या कहा.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर आज भले आलिया भट्ट संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब रणबीर की कैसेनोवा इमेज थी. खासतौर जब कॉफी विद करण में सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण ने रणबीर की इमेज पर तंज कसा था. इस शो के बाद से रणबीर की कैसेनोवा और चीटर की इमेज बनी. रणबीर ने अब उन्हें चीटर कहे जाने पर रिएक्ट किया है.

Advertisement

रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड बबल से बातचीत में रणबीर कपूर ने सालों बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनकी कहानी सुनने की किसी ने परवाह नहीं की. रणबीर बोले- ठीक है, मुझे हल्के में लो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. मैं अपनी जिंदगी को प्यार करता हूं. अपने काम से प्यार करता हूं. अपने परिवार से प्यार करता हूं. मेरे पास जिंदगी में जो भी कुछ है मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं.

चीटर इमेज पर क्या बोले रणबीर?

रणबीर बोले- मैं एक्टर हूं. लोग मेरे बारे में कुछ भी कह सकते हैं. वे अच्छा बोल सकते हैं. वे बुरा बोल सकते हैं लेकिन मुझे जिस चीज से फर्क पड़ता है वो ये कि उन्हें मेरी फिल्में पसंद आ रही हैं या नहीं. इसलिए मेरा फोकस, मेरा काम, मेरी एनर्जी सिर्फ अच्छी फिल्म बनाने पर है. मुझे फर्क नहीं पड़ता है अगर कोई मेरे बारे में बकवास करता है, अगर कोई मेरे बारे में बुरा बोलता है. ये बातें सुनकर मेरा खून नहीं खौलता है.

Advertisement

''अगर निगेटिविटी मुझ तक पहुंचती है तो मैं उसे बहुत हल्के में लेता हूं. मेरे बारे में काफी कुछ कहा गया है. मैं कैसेनोवा और चीटर का पोस्टर बॉय बन गया. लोगों ने किसी और का नजरिजा, किसी और के विचार सुने, उन्होंने मेरा पहलू नहीं सुना. मुझे नहीं लगता वो कभी मेरा पक्ष सुनेंगे भी. कोई बात नहीं. मैं यहां एक्टर बनने आया  हूं. बस यही मैं चाहता हूं.''

आलिया संग हुई रणबीर की शादी

रणबीर की लव लाइफ की बात करें तो वो उन्होंने  दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ को डेट किया है.  दोनों ही रिलेशनशिप में वे सीरियस थे.मगर  सच्चा प्यार रणबीर को आलिया भट्ट से हुआ. प्यार भी ऐसा कि दोनों जन्मों जन्मांतर के साथी बने.फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर पहली बार आलिया भट्ट संग स्क्रीन शेयर करेंगे.  

रणबीर के कैसेनोवा/चीटर इमेज पर दिए रिएक्शन पर आपका क्या ख्याल है?

 

Advertisement
Advertisement