रणबीर कपूर की लव लाइफ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. पिछले कुछ समय से रणबीर और आलिया भट्ट की शादी की सबसे ज्यादा चर्चा है. इन खबरों के बीच रणबीर हाल ही में अपने चाचा राजीव कपूर की आखिरी फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. यहां पैपराजी के एक कमेंट पर रणबीर का रिएक्शन देखने लायक है.
वीडियो में रणबीर पैपराजी से बात करते दिखाई दिए. एक फोटोग्राफर रणबीर से कहता है 'बाय RK शादी पे मिलते हैं'. फोटोग्राफर के इस कमेंट पर रणबीर पूछते हैं 'किसकी शादी?' रणबीर का यह रिएक्शन देख फोटोग्राफर्स हंस पड़ते हैं. बाद में फोटोग्राफर शादी की बात क्लियर करते हुए कहते हैं 'लव रंजन की शादी'. रणबीर का यह रिएक्शन देख अंदाजा लगा सकते हैं एक्टर को एक बार को अपनी शादी का शक होने लगा था.
रिवीलिंग बिकिनी टॉप में Poonam Pandey ने बढ़ाया टेम्प्रेचर, ट्रोल्स बोले- क्या बेशर्मी है?
यूजर्स बोले 'रणबीर को गुस्सा आ गया'
सोशल मीडिया पर लोगों ने भी रणबीर के रिएक्शन पर खूब मजे लिए हैं. एक यूजर ने कहा 'RK को गुस्सा आ गया.' एक ने लिखा 'दूसरा कोई एक्टर होता तो पक्का वो रिपोर्टर को सुना ही देता.' एक ने रणबीर के रिएक्शन को सैवेज बताया है.
वैसे बता दें डायरेक्टर लव रंजन 20 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी करने वाले हैं. उन्होंने प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है.
रणबीर और आलिया के वेडिंग को लेकर पिछले काफी समय से खबरें चल रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो लवबर्ड्स अप्रैल में सात फेरे लेंगे. उन्होंने शादी के लिए राजस्थान को वेडिंग वेन्यू चुना है. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, ये आने वाले दिनों में पता चलेगा.