रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ब्रह्मास्त्र को लेकर काफी वक्त से बज बना हुआ था. फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती भी दिख रही है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ने फर्स्ट डे लगभग 36 करोड़ रुपये की कमाई की है. ब्रह्मास्त्र हिट है या सुपरहिट, ये तो वक्त बतायेगा, लेकिन हां उससे पहले फिल्म के लीड हीरो रणबीर कपूर ने फैंस से एक बड़ी बात कही है.
रणबीर कपूर ने फैंस से क्या कहा?
ब्रह्मास्त्र रिलीज से पहले रणबीर कपूर फैंस को फिल्म देखने के लिये कह रहे थे. वहीं जब मूवी रिलीज हो गई, तो वो कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर कोई स्पॉइलर न डालें. फैंस से बात करते हुए रणबीर कहते हैं कि 'एक रिक्वेस्ट है, जो थोड़े-बहुत स्पॉइलर हैं फिल्म के प्लीज ट्राई करें कि इसे सोशल मीडिया पर ना लिखें. क्योंकि जिन्होंने अब तक मूवी नहीं देखी है. वो इसे एक्सपेरियंस करना चाहेंगे.'
#RanbirKapoor request to all the fans not to post spoilers who watching #Brahmastra today pic.twitter.com/PIle9WtW2I
— k🚬 (@itsKabir16) September 8, 2022
ब्रह्मास्त्र बनी सबसे बड़ी फिल्म
ब्रह्मास्त्र के प्रति फैंस का क्रेज और ओपनिंग डे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहा है कि ये फिल्म आगे चलकर बड़ा कमाल करने वाली है. ब्रह्मास्त्र से पहले सूर्यवंशी, गंगूबाई काठियावाड़ी और भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन भी काफी बेहतरीन रहा था. ब्रह्मास्त्र का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जिसे बनाने में उन्हें 9 साल का वक्त लगा है. पर कहते हैं ना कि इंतजार का फल मीठा होता है. देखिये ओपनिंग डे पर ही ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड के लिये ब्रह्मास्त्र साबित हुई.
रिलीज से पहले फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड भी हुआ था. पर इस ट्रेंड का फिल्म पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा. इससे एक बात तो साफ है कि अगर फिल्म अच्छी हो, तो दर्शक थिएटर तक खुद ब खुद दौड़े चले आते हैं. जैसे कि ब्रह्मास्त्र के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. आलिया-रणबीर के अलावा मौनी रॉय, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन ने फिल्म में अहम रोल अदा किया है.
फिल्म रिलीज हो चुकी है. रणबीर कपूर ने स्पॉइलर ना डालने की रिक्वेस्ट की है, जिन्होंने मूवी देख ली है, वो इस पर ध्यान दें.