रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल अपने होने वाले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में रविवार विद स्टार परिवार शो में रणबीर ने अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के लिए शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने अनुपमां फेम रुपाली गांगुली से बच्चे संभालने की ट्रेनिंग ली, साथ में बच्चे के जेंडर को लेकर अपनी ख्वाहिश भी बताई.
शो के प्रोमो वीडियोज में रणबीर और रुपाली के बीच एक्टर के होने वाले बच्चे को लेकर बातें देखने को मिली. रुपाली के एक सवाल पर रणबीर बिना देर लगाए कहते हैं- 'मुझे तो बेटी ही चाहिए.' इसके बाद रुपाली उन्हें बच्चे संभालने की थोड़ी बहुत ट्रेनिंग भी देती हैं. रुपाली उन्हें नवजात बच्चे को पकड़ने का तरीका बताती हैं. वे रणबीर को एक गुड्डा देते हुए कहती हैं- हमेशा बच्चे के गर्दन के नीचे सपोर्ट रहेगा. फिर रणबीर गुड्डे को संभलकर पकड़ते हैं.
मां बनने के बाद खत्म हो जायेगा Alia Bhatt का करियर? Ranbir Kapoor ने दिया ये जवाब
बच्चे को पहनाया डायपर, पिलाया दूध
इतना ही नहीं रणबीर गुड्डे को रियल बच्चे की तरह पुचकारते भी हैं. आगे रणबीर ने बच्चे का डायपर बदलने, पाउडर लगाने और उसे बोतल से दूध पिलाने की ट्रेनिंग ली. लगता है रणबीर पिता बनने के फर्ज में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं.
Eid-ul-adha पर फैंस को हुआ Shahrukh Khan-Abram का दीदार, यूजर्स बोले- 'चांद नजर आया'
गंगूबाई बनकर शो में पहुंचीं मदालसा
शो की बात करें तो रणबीर रविवार विद स्टार परिवार शो में अपनी को-स्टार वाणी कपूर के साथ पहुंचे थे. दोनों अपनी फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के लिए आए थे. शो में रुपाली ने रणबीर और वाणी की नजर भी उतारी. वहीं रणबीर के पॉपुलर फिल्म रॉकस्टार का डांस परफॉर्मेंस भी प्रोमो में देखने को मिला. इसके अलावा शो में मदालसा शर्मा ने गंगूबाई काठियावाड़ी का गेटअप लेकर डांस किया. रणबीर ने मदालसा के लुक की तारीफ भी की.
शो में रणबीर और वाणी के आने से कितना मजा आने वाला है ये बस कुछ ही घंटों में शो के ऑन-एयर होने पर पता चल जाएगा.