scorecardresearch
 

'कभी वो फिल्म नहीं करना जिसमें धोती पहननी पड़े क्योंकि...' ऋषि कपूर ने बेटे Ranbir Kapoor से क्यों कहा था?

रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा रिलीज को तैयार है. ये 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्टर ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें पीरियड फिल्में अवॉइड करने को कहा था क्योंकि ये चलती नहीं हैं. ऋषि कपूर ने उन्हें सुझाव दिया था कि वे कमर्शियल फिल्मों को ही करें. जानें ऐसा क्यों कहा गया?

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

रणबीर कपूर अपनी मचअवेटेड फिल्म शमशेरा की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर मूवी का जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इंटरव्यूज में रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर की कही गई बातों को भी साझा कर रहे हैं. अब एक्टर ने नया खुलासा किया है.

Advertisement

रणबीर को पिता से मिली क्या सलाह?

रणबीर ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें पीरियड फिल्में अवॉइड करने को कहा था क्योंकि ये चलती नहीं हैं. ऋषि कपूर ने उन्हें सुझाव दिया था कि वे कमर्शियल फिल्मों को ही करें.  लेकिन अब रणबीर ने पीरियड फिल्मों की तरफ कदम बढ़ा दिया है. शमशेरा पीरियड मूवी है. जिसमें वे संजय दत्त और वाणी कपूर संग नजर आएंगे. इसे यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है.

क्यों पीरियड मूवीज से बनाई थी दूरी?

रणबीर कपूर से एक इंटरव्यू में पूछा गया क्यों वे अपने करियर के 15 सालों में पीरियड फिल्मों से दूर रहें. इसके जवाब में एक्टर ने कहा- मेरे पिता ने मुझे कहा था कभी वो फिल्म नहीं करना जिसके लिए तुम्हें धोती पहननी पड़े क्योंकि वे कभी काम नहीं करती. हमेशा कमर्शियल फिल्में करो. मेरे ख्याल से बतौर एक्टर आप हमेशा टाइपकास्ट हो जाते हो. आपको एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए. मैं 15 सालों से काम कर रहा हूं. ये जरूरी है मैं हर रोल के साथ नया प्रेजेंट करूं. इसलिए मैं शमशेरा करने के लिए सहमत हुआ. 

Advertisement

रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा इस महीने 22 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर और गानों को काफी पसंद किया जा रहा है. रणबीर मूवी में डबल रोल में हैं. वे बाप-बेटे दोनों की भूमिका निभा रहे हैं. रणबीर कपूर को इससे पहले किसी ने ऐसे रोल में नहीं देखा होगा. अब जब फिल्म रिलीज को तैयार है तो फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है. रणबीर कपूर जबरदस्त फाइट सीक्वेंस करते दिखेंगे.

तो आप भी तैयार हो जाइए 22 जुलाई के लिए.

 

Advertisement
Advertisement