दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. एक्टर के लिए यह स्पेशल फिल्म थी. उनके दिल के करीब थी. ऋषि कपूर इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं कर सके थे. उनका निधन हो गया था. फिल्म पूरी करने के लिए ऋषि कपूर के रोल के लिए परेश रावल को चुना गया. हालांकि, रणबीर कपूर के पास एक विकल्प था कि वह ऋषि कपूर बनने के लिए प्रोस्थेटिक्स का सहारा ले सकते हैं, लेकिन बात नहीं बन पाई.
मेकर्स ने दरअसल, रणबीर कपूर से प्रोस्थेटिक्स के बारे में बातचीत की थी. उनकी प्लानिंग रही कि वह रणबीर कपूर को प्रोस्थेटिक्स और सीजीआई की मदद से ऋषि कपूर का लुक दे सकते हैं और फिल्म की शूटिंग पूरी कर सकते हैं, लेकिन रणबीर कपूर इस रोल में फिट नहीं बैठ पाए. इंडिया टुडे संग बातचीत करते हुए रणबीर कपूर ने इसके बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर किसी भी तरह वह पिता ऋषि कपूर के रोल में फिट क्यों नहीं बैठ पा रहे थे?
ऋषि कपूर को आखिरी सलाम...'शर्माजी नमकीन' ने साबित किया 'शो मस्ट गो ऑन'
रणबीर ने बताई वजह
रणबीर कपूर ने कहा, "मुझे याद है, मैं शूटिंग शेड्यूल से वापस घर लौटा था, हम साथ बैठे और इस बारे में बात करने लगे थे कि आखिर फिल्म को आगे कैसे बढ़ाया जाए. मैं मेकर्स को खुद की कुछ फोटोज भेजी थीं और उन्होंने आगे विदेश में किसी सीजी को भेजी थीं. ये कुछ स्पेशल इफेक्ट वाले लोग थे. मेकर्स ने उनसे कहा कि देखो अगर आप कुछ कर सकते हो तो. इन्हें इनके पिता ऋषि कपूर जैसा दिखाना चाहते हैं. ऐसे में कुछ सीजी या प्रोस्थेटिक्स की मदद से ऐसा हो सकता है लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा था, जिसके बाद मेकर्स को शानदार आइडिया आया कि ऋषि कपूर का रोल परेश रावल जी कर सकते हैं."
Sharmaji Namkeen के सेट पर Juhi Chawla पर चिल्ला पड़े थे Rishi Kapoor, ये थी वजह
रणबीर ने आगे कहा कि वह एक बेहतरीन और शानदार एक्टर हैं. मेरे दिल में परेश सर के लिए बहुत प्यार और इज्जत है. वह फिल्म का हिस्सा बने. उन्होंने एक एक्टर और मेरे पिता को ट्रीब्यूट दिया और फिल्म में उन्होंने अपनी जान डाल दी. बेहद ही खूबसूरती से उन्होंने यह रोल निभाया जो मैं नहीं कर पाता. इस फिल्म के लिए सभी चीजें अपने आप अच्छी होती चली गईं. बता दें कि 'शर्माजी नमकीन' अमेजन प्राइम पर प्रसारित हो रही है. फिल्म में जूही चावला भी नजर आ रही हैं. इसका निर्देशन हितेश भाटिया ने संभाला है.