scorecardresearch
 

पिता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म Sharmaji Namkeen क्यों है रणबीर के लिए खास? कल आएगा ट्रेलर

ऋषि कपूर की विरासत का सम्मान करते हुए उनके बेटे रणबीर कपूर ने एक दिल छू लेने वाला सन्देश साझा किया है. रणबीर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने दिल की बातें करते नजर आ रहे हैं. रणबीर ने फैंस से इस फिल्म को ढेर सारा प्यार देने की अपील की है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर-ऋषि कपूर
रणबीर कपूर-ऋषि कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणबीर कपूर ने किया पिता को याद
  • गुरुवार को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

दुनिया को अलविदा कहने के बावजूद भी दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर अपने प्रशंसकों के लिए एक विरासत छोड़ कर गए हैं, जिसे उन्होंने पांच दशकों के अपने फिल्मी करियर के दौरान बनाया था. जो आज और आने वाले लम्बे समय तक फिल्म प्रेमियों द्वारा संजोया जाएगा. ऐसे में उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन जल्द ही रिलीज होने वाली है और सिनेप्रेमी और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं.

Advertisement

रणबीर कपूर ने किया पिता को याद

ऋषि कपूर की विरासत का सम्मान करते हुए उनके बेटे रणबीर कपूर ने एक दिल छू लेने वाला सन्देश साझा किया है. रणबीर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने दिल की बातें करते नजर आ रहे हैं. वे अपने पिता को जीवन और सकारात्मकता से भरे हुए एक व्यक्ति के रूप में बताते हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि ऋषि कपूर तबीयत बिगड़ने के बावजूद फिल्म को हर कीमत पर पूरा करना चाहते थे.

IMDb पर गिरी 'The Kashmir Files' की रेटिंग, डायरेक्टर Vivek Agnihotri ने उठाए सवाल
 

रणबीर के लिए स्पेशल है शर्माजी नमकीन

रणबीर कहते हैं, ये फिल्म मेरे लिए इसलिए खास नहीं है क्योंकि ये मेरे पापा की आखिरी फिल्म है. लेकिन पापा इस स्टोरी में सच में यकीन करते थे. मुझे  याद है  शूट  के दौरान पापा की तबीयत खराब हुई थी तब वो चाहते थे किसी तरह ये फिल्म पूरी हो जाए. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 

Advertisement

"आपने सुना होगा कि 'शो चलते रहना चाहिए', मैंने पापा को इस लाइन पर जिंदगी जीते देखा है. एक पल के लिए लगा कि फिल्म पूरी नहीं होगी. हमने वीएफएक्स ट्राई किए, फिर मैंने सोचा कि मैं  प्रोस्थेटिक लगाकर फिल्म पूरी करूं, लेकिन कुछ बन नहीं रहा था. तब परेश रावल ने सामने से आकर मदद की. उनकी वजह से ये मूवी पूरी हो पाई है. कल शर्मा जी नमकीन का ट्रेलर आएगा, देखना जरूर.''

The Kashmir Files Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर 'सुनामी' बनी 'द कश्मीर फाइल्स', 5वें दिन सबसे ज्यादा कमाई कर तोड़ा रिकॉर्ड, 50cr पार
 

क्या है शर्माजी नमकीन की कहानी?

शर्माजी नमकीन रिटायर हुए एक व्यक्ति के जीवन पर आधारित है, जिसे एक धमा-चौकड़ी मचाने वाले महिलाओं के किटी सर्कल में शामिल होने के बाद समझ आता है कि उसमें कुकिंग करने का कितना जुनून है. हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित फिल्म में दिवंगत ऋषि कपूर और परेश रावल हैं. साथ ही जूही चावला, सुहैल नैय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार भी फिल्म में हैं. फिल्म का प्रीमियर 31 मार्च को दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा.


 

Advertisement
Advertisement