scorecardresearch
 

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt में किसे आता है जल्दी गुस्सा? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

रणबीर, आलिया, एस. एस. राजमौली और आयन मुखर्जी तेलुगु बिग बॉस सीजन 5 के ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बने थे.  शो के होस्ट नागार्जुन अक्किनेनी ने बिग बॉस के मंच पर उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद शुरू हुआ बातों का सिलसिला. इस दौरान रणबीर के बारे में बात करते हुए आलिया कहती हैं कि वो काफी शांत स्वभाव के हैं और यही उनकी सुपर पावर है.

Advertisement
X
 रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणबीर-आलिया की मस्ती
  • रणबीर ने आलिया को बुलाया बम
  • रणबीर कपूर रहते हैं शांत

इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ब्राह्मस्त्र को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रणबीर-आलिया फिल्म प्रमोशन पर काफी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स को तेलुगु बिग बॉस सीजन 5 के सेट पर फिल्म प्रमोशन करते हुए देखा गया. रणबीर-आलिया के साथ एस. एस. राजमौली और अयान मुखर्जी भी मौजूद थे. शो पर फिल्म प्रमोशन करते-करते रणबीर ने आलिया के लिये कुछ ऐसा कहा दिया, जिसे सुन कर सब जोर-जोर से हंसने पर मजबूर हो गये. 

Advertisement

बिग बॉस तेलुगु के सेट पर पहुंचे रणबीर-आलिया
रणबीर, आलिया, एस. एस. राजमौली और आयन मुखर्जी तेलुगु बिग बॉस सीजन 5 के ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बने थे.  शो के होस्ट नागार्जुन अक्किनेनी ने बिग बॉस के मंच पर उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद शुरू हुआ बातों का सिलसिला. इस दौरान रणबीर के बारे में बात करते हुए आलिया कहती हैं कि वो काफी शांत स्वभाव के हैं और यही उनकी सुपर पावर है. आलिया कहती हैं कि जब वो किसी चीज पर परेशान होकर अपना रिएक्शन देती हैं, तो रणबीर उन्हें शांत रहने की सलाह देते हैं. 

शाहिद कपूर के बच्चे नहीं जानते वो क्या करते हैं, एक्टर ने बताया ऐसा क्यों है

वीडियो क्लिप में आलिया की एक्साइटेमेंट देख कर लगा कि वो रणबीर के बारे में बहुत कुछ कहना चाहती हैं, लेकिन कह नहीं पाईं. वहीं आलिया के बारे में बात करते हुए रणबीर ने उन्हें फायर क्रैकर बताया. रणबीर बताते हैं कि 'आलिया Environmental फ्रेंडली फायर क्रैकर हैं. वो लक्ष्मी बम हैं. वो चकली हैं. वो सब कुछ हैं.' रणबीर आगे बात करते हुए कहते हैं कि 'जब आलिया आस-पास हों, तो शांत रहने की जरूरत होती है. क्योंकि ये हमेशा फटती रहती हैं.' 

Advertisement

सलमान खान से सारा अली खान तक, लग्जरी गाड़ियां छोड़कर जब इन सेलेब्स ने की ऑटोरिक्शा की सवारी, देखकर दंग रह गए फैंस

फैंस को है कपल की शादी का इंतजार
आलिया और रणबीर की बातों से पता चल चुका है कि इनके रिलेशनशिप में कौन ज्यादा बोलता है और कौन ज्यादा चुप रहता है. आलिया-रणबीर काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. इसलिये फैंस को अब इनकी शादी का इंतजार है. खबरें आ रहीं थीं कि दोनों इस साल शादी करने वाले हैं. पर काम की वजह से दोनों ने शादी का प्लान कैंसल कर दिया. 

उम्मीद है कि अगले साल आलिया और रणबीर भी शादी के बंधन में बंधते दिखाई देंगे. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement