scorecardresearch
 

मां बनने के बाद खत्म हो जायेगा Alia Bhatt का करियर? Ranbir Kapoor ने दिया ये जवाब

India Today से बातचीत के दौरान रणबीर ने आलिया को लेकर खुलकर बात की, रणबीर ने बताया कि आलिया को बच्चे कितने पसंद हैं. रणबीर ने कहा- लोग कह रहे हैं ना कि आलिया अपने करियर के पीक पर है और बच्चा कर लिया. लेकिन मैं जानता हूं कि आलिया ने मां बनने को लेकर कभी डिबेट भी नहीं किया है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक नहीं, बल्कि कई वजहों से चर्चा में हैं. एक तरफ रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा रिलीज को तैयार है. वहीं दूसरी ओर वो पापा बनने की तैयारी में लगे हुए हैं. ऐसे में ये भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या मां बनने के बाद आलिया का करियर खत्म हो जायेगा? aajtak.in से बात करते हुए रणबीर ने आलिया से जुड़े इन सारे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है. 

Advertisement

5 साल पहले आलिया से की थी शादी 

आलिया के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर कहते हैं, मैं पांच साल से शादीशुदा हूं (In My Head). आलिया के रूप में मैंने बेहतरीन पार्टनर पाया है. आलिया बहुत ही हार्डवर्किंग लड़की है. उसने काफी कम उम्र में ही बहुत कुछ अचीव कर लिया है. लोग कह रहे हैं ना कि आलिया अपने करियर के पीक पर है और बच्चा कर लिया. लेकिन मैं जानता हूं कि आलिया ने मां बनने को लेकर कभी डिबेट भी नहीं किया है. यह भगवान की तरफ से मिला तोहफा है, जिसके हम दोनों ही शुक्रगुजार हैं.

अब वक्त बदल चुका है. मुझे पता है आलिया मां बनने के बाद भी अपने करियर को खूबसूरती से संभालेगी और बेहतर ही काम करेगी. कभी वो प्राइमरी पैरेंट होंगी, तो कभी मैं प्राइमरी पैरेंट बनूंगा. ऐसा नहीं है कि अब आलिया मां बन गई है, तो उसके करियर का क्या होगा. मैं दो महीने बाद मिलने वाला हूं और बेबी के लिए बहुत से प्लान बनाने बाकी हैं, जिसे लेकर हम दोनों एक्साइटेड हैं. मैं तो बहुत से बच्चे चाहता हूं.

Advertisement

किस तरह के पापा बनेंगे रणबीर

रणबीर कहते हैं कि मेरे पापा बहुत कमाल के पिता थे. उन्होंने हम दोनों बच्चों को बेहतरीन एजुकेशन, एक्स्पोजर दिया है. मैं अपने पापा की वैल्यू सिस्टम को अपने बच्चे पर लाना चाहूंगा. मैं अपने पापा और खुद के एक्स्पीरियंस को बच्चों से शेयर करूंगा. अब स्ट्रिक्ट पापा बनूंगा या मां की तरह सॉफ्ट रहूंगा, ये बात भी नहीं जानता हूं. आगे चलकर मैं कैसे रिएक्ट करूंगा अभी कुछ भी सोचा नहीं है.

तो रणबीर ने साफ कर दिया है कि आलिया मां बनने के बाद अपना काम जारी रखेंगी. उम्मीद है कि फैंस को रणबीर का जवाब जानकर खुशी हुई होगी. 

 

Advertisement
Advertisement