scorecardresearch
 

आलिया भट्ट की डिलीवरी से पहले बच्चा संभालने की ट्रेनिंग ले रहे Ranbir Kapoor, 'अनुपमा' से बोले- नजर उतार दो

रणबीर कपूर को बच्चों से कितना लगाव है. ये बात हर कोई जानता है. बच्चों के प्रति इसी लगाव की वजह रणबीर नहीं चाहते कि उनके बच्चे की परवरिश में किसी तरह की कमी रहे. यही वजह है कि उन्होंने अभी से बच्चा हैंडल करने की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमशेरा के प्रमोशन में बिजी रणबीर
  • रणबीर को मिला अनुपमा का सपोर्ट

क्या आपने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की गोद में नन्हे मेहमान को इमैजिन किया है? क्या आपने कभी सोचा है कि रणबीर कैसे पापा बनने वाले हैं या फिर वो कैसे अपने बच्चे को हैंडल करेंगे? अगर ये सब नहीं सोचा है, तो कोई बात नहीं है. अब ये सब सोचने का नहीं, बल्कि देखने का वक्त आ चुका है, क्योंकि रणबीर कपूर ने जोर-शोर से बेस्ट पापा बनने की तैयारी शुरू कर दी है. 

Advertisement

बेस्ट पापा बनेंगे रणबीर!
रणबीर कपूर को बच्चों से कितना लगाव है. ये बात हर कोई जानता है. बच्चों के प्रति इसी लगाव की वजह रणबीर नहीं चाहते कि उनके बच्चे की परवरिश में किसी तरह की कमी रहे. यही वजह है कि उन्होंने अभी से बच्चा हैंडल करने की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. सोचो-सोचो रणबीर पापा बनने की ट्रेनिंग किससे ले रहे हैं? रुकिये हम ही बता देते हैं. 

असल में रणबीर कपूर बेस्ट पापा बनने की ट्रेनिंग अपनी मां नहीं, बल्कि अनुपमा से ले रहे हैं. कई लोगों को सुनने में थोड़ा अजीब लगा होगा, लेकिन यही सच है. बात ये है कि रणबीर कपूर रविवार को स्टार परिवार अवॉर्ड्स में उनकी अपकमिंग फिल्म शमशेरा का प्रमोशन करते देखे जायेंगे. इस दौरान उन्हें बच्चा संभालने की ट्रेनिंग भी दी जायेगी.

Advertisement

'मैं एक दिन कपड़े ही नहीं पहनूंगी' क्यों बोलीं Uorfi Javed? हेटर्स को दिया करारा जवाब

रणबीर हाथों में नन्हीं सी जान को लेकर सीने से लगाये दिखाई देने वाले हैं. यही नहीं, नेशनल टेलीविजन पर उन्होंने अनुपमा यानी रुपाली गांगुली से ये भी कहा कि आपने इसकी नजर नहीं उतारी. रणबीर के इतना कहते ही मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है. मतलब अपकमिंग संडे को आप कितने ही बिजी क्यों ना, लेकिन रणबीर कपूर और अनुपमा की इस मस्ती को बिल्कुल मिस मत करियेगा. आलिया आपने रणबीर को बच्चा खिलाते हुए देखा या नहीं? 

सलमान खान के शो Bigg Boss में आने को तैयार करण जौहर, मगर रखी ये बड़ी शर्त

वहीं अगर रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो शमशेरा में वाणी कपूर संग बड़े पर्दे पर अपनी केमिस्ट्री दिखाने वाले हैं. इसके अलावा फैंस को उनकी और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का भी इंतजार है. एक ओर जहां शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज हो रही है. वहीं ब्रह्मास्त्र 9 सितबंर को रिलीज होने वाली है. 

Advertisement
Advertisement