आलिया भट्ट ने सोमवार को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर कर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. खबर पोस्ट करते ही उन्हें फैमिली, दोस्तों और उनके शुभचिंतकों ने ढेर सारी बधाई दी. इस बीच रिपोर्ट्स हैं कि रणबीर ने अपने होने वाले बच्चे के लिए पहले से शॉपिंग भी शुरू कर दी थी.
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर जब स्पेन में थे तब उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के लिए कपड़ों की शॉपिंग कर ली थी. एक्टर यहां डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में थे. इसी दौरान उन्होंने वक्त निकालकर बेबी क्लोद्स की शॉपिंग की थी. अब इन रिपोर्ट्स की मानें तो लगता है कपल ने पेरेंट बनने और होने वाले बच्चे के लिए कपड़ों की तैयारी शुरू कर दी है.
कहां हैं Alia Bhatt? प्रेग्नेंसी के बाद कैसे पूरे करेंगी अपकमिंग प्रोजेक्ट
हॉलीवुड डेब्यू के लिए यूके में एक्ट्रेस
आलिया इस वक्त यूके में अपनी हॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग कर रही हैं. Gal Gadot और जेमी डोर्नन के लिए आलिया की यह डेब्यू हॉलीवुड मूवी बेहद खास है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का शूटिंग शेड्यूल अगस्त में पूरा कर लिया जाएगा.
आलिया-रणबीर दो साल के अंदर दोबारा दे सकते हैं 'गुड न्यूज'! कुंडली में है बेटा-बेटी के योग
प्रोजेक्ट्स पूरा करने के बाद लेंगी काम से ब्रेक
वहीं आलिया का वर्क शेड्यूल कैसा होगा इसपर उनकी टीम ने जानकारी दी है. उनकी टीम ने बताया कि आलिया अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का शूट पूरा कर चुकी हैं. और कुछ ही दिन में वे अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' का शूट भी पूरा कर लेंगी. इसके बाद आलिया अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'डार्लिंग्स' पर प्रोडक्शन से जुड़े काम पूरा करेंगी. इन प्रोजेक्ट्स के खत्म होने के बाद वे कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेंगी.
कपल ने 14 अप्रैल को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई थी. शादी के तीन महीने बाद ही उन्होंने फैंस को गुडन्यूज देकर बड़ी ट्रीट दी है.