रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर इन दिनों डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है. ऐसे में अब फिल्म के सेट्स से एक वीडियो लीक हो गया है. इस वीडियो में रणबीर और श्रद्धा को गाने की शूटिंग करते देखा जा सकता है. श्रद्धा और रणबीर का यह वीडियो अब वायरल हो चुका है.
लीक हुआ रणबीर-श्रद्धा का वीडियो
इस वीडियो में दोनों डांस सीक्वेंस की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर रॉयल ब्लू कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. वहीं श्रद्धा ने येलो कलर की साड़ी पहनी है. ये शूटिंग किसी ग्रैंड लोकेशन पर हो रही है. पूरे सेट पर ढेरों डांसर्स को नाचते हुए देखा जा सकता है. देखकर लग रहा है कि यह कोई वेडिंग सॉन्ग है. इस गाने की शूटिंग किसी हवेली में की जा रही है.
#ShraddhaKapoor & #RanbirKapoor shooting for a song for their upcoming untitled next! 💥#LuvRanjan pic.twitter.com/qYLgdJiHX2
— Aarohi ♡ (@shrazaarohi) March 17, 2022
राजामौली की सबसे महंगी फिल्म है RRR, 336 करोड़ में बनी फिल्म रच पाएगी इतिहास?
बोनी कपूर कर रहे डेब्यू?
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की यह साथ में पहली फिल्म है. इसके अलावा डायरेक्टर लव रंजन के साथ भी दोनों पहली बार काम कर रहे हैं. खबर है कि इस फिल्म में बोनी कपूर, रणबीर के पिता का किरदार निभाने वाले हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये बोनी कपूर का बॉलीवुड डेब्यू होगा. एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया, रणबीर की मां के रोल में हैं.
फूड डिलीवरी राइडर बने Kapil Sharma, फैन ने किया स्पॉट तो बोले 'किसी को बताना मत'
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
लव रंजन की इस फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कुछ समय पहले हुआ था. रणबीर और श्रद्धा की ये फिल्म अगले साल होली पर यानी 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. लव रंजन ने इससे पहले प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्में बनाई हैं.