scorecardresearch
 

Alia Bhatt को एयरपोर्ट लेने पहुंचे Ranbir Kapoor, लुक को लेकर हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- नशेड़ी लग रहा

रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट को प्यार सरप्राइज देने के लिए वाहवाही लूट रहे हैं. एक तरफ रणबीर कपूर के रोमांटिक अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बहुत से यूजर्स रणबीर को ट्रोल करने में भी लगे हुए हैं. 

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart of Stone) की शूटिंग खत्म कर मुंबई लौट आई हैं. ऐसे में उनके पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने उन्हें सरप्राइज दिया. रणबीर, पत्नी आलिया को मुंबई एयरपोर्ट पर पिक करने पहुंचे थे. यहां उन्हें कैजुअल लुक में देखा गया. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स को उनका लुक बिल्कुल नहीं भाया.

Advertisement

रणबीर हुए ट्रोल

रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट को प्यार सरप्राइज देने के लिए वाहवाही लूट रहे हैं. सभी एक्टर के जेस्चर को सराह रहे हैं. साथ ही उन्हें क्यूट भी बता रहे हैं. पति को कार में बैठे देख आलिया भी सरप्राइज हो गई थीं. एक तरफ रणबीर कपूर के रोमांटिक अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बहुत से यूजर्स रणबीर को ट्रोल करने में भी लगे हुए हैं. 

रणबीर कपूर

यूजर्स ने बताया लफंडर

एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर चेकर्ड शर्ट और जींस पहने पहुंचे थे. आलिया के बाहर आने से पहले उन्हें अपने फोन पर बिजी देखा गया. बीवी का इंतजार करने के दौरान रणबीर पैर ऊपर करके अपने फोन में गुम नजर आए. उनके बाल बिखरे थे. इसी अंदाज को देखकर कुछ ट्रोल्स ने उन्हें नशेड़ी, चरसी और लफंडर बुलाना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

रणबीर के लुक और बैठे के अंदाज को यूजर्स बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की फोटोज वायरल हो रही हैं. इनमें उन्हें बिखरे बालों के साथ नंगे पैर बैठे हुए देखा जा सकता है. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट किया, 'एकदम चरसी लग रहा है ये.' एक और यूजर ने लिखा, 'लफंडर लग रहा है.' एक और ने ताना मारते हुए लिखा, 'मैं रमता जोगी, मैं रमता जगाई.'

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. जून में आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी का ध्यान उनके बेबी बंप पर भी गया. आलिया की बेबी बंप वाली फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. शनिवार को आलिया की फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के सेट्स से भी कुछ फोटोज वायरल हुई थीं. इनमें उन्हें एक्शन अवतार में देखा गया. आलिया के साथ 'वंडर वुमन' गैल गडोट भी थीं. गैल ने आलिया संग सेल्फी शेयर कर उनकी तारीफ भी की थी.

 

Advertisement
Advertisement