scorecardresearch
 

गंजे हैं Ranbir Kapoor, लगाते हैं विग? वायरल वीडियो को देख यूजर्स ने किया दावा

इन दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में रणबीर कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो रहे थे. ऑल ब्लैक कलर के कैजुअल अटायर में रणबीर को देखा गया. उनका यह लुक कई फैंस को पसंद आया. वहीं कई ने उनके बालों पर कमेंट करना शुरू कर दिया. कमेंट सेक्शन में यूजर्स रणबीर को गंजा बता रहे हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणबीर कपूर हैं गंजे?
  • वायरल हो रहा एक्टर का वीडियो
  • इंस्टा यूजर्स ने उड़ाया मजाक

रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. रणबीर अपने करियर की शुरुआत से ही कई फीमेल फैंस का क्रश रहे हैं. उनके लुक्स, उनके काले बाल और उनकी एक्टिंग सभी को पसंद है. हालांकि, अब रणबीर को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी बात बोली जा रही है, जो काफी शॉकिंग है.

Advertisement

रणबीर कपूर का वीडियो वायरल

इन दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में रणबीर कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो रहे थे. ऑल ब्लैक कलर के कैजुअल अटायर में रणबीर को देखा गया. उनका यह लुक कई फैंस को पसंद आया. वहीं कई ने उनके बालों पर कमेंट करना शुरू कर दिया.

यूजर्स ने किया गंजे होने का दावा

इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें लॉन्ग स्लीव्स वाली ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक पैंट्स पहने देखा जा सकता है. रणबीर के बालों को देखकर लग रहा है कि उन्होंने नया हेयर कट करवाया है. ऐसे में उनके नए लुक की तारीफ उनके फैंस कर रहे हैं. तो कई यूजर्स ऐसे में हैं जो उनके हेयर लाइन पर कमेंट कर कह रहे हैं कि रणबीर विग का इस्तेमाल करते हैं. 

Advertisement

'सेक्रेड गेम्स' फेम कुब्रा सैत से अंकल ने की थी गंदी हरकत, किताब में खुलासा- मदद कर किया था मजबूर

एक यूजर ने लिखा, 'उनकी खुद की हेयर लाइन भी ये नहीं है, ये नया विग या हेयर पैच है. किसी ने उसके यूथ की फोटोज को नहीं देखा है क्या.' दूसरे ने लिखा, 'ये उसकी नई विग है.' एक और यूजर ने लिखा, 'ये विग है दोस्त, जो उसने लगाई हुई है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वो विग है. रणबीर गंजा है. वो यंग एज से विग पहन रहा है.'

IIFA 2022 में सलमान खान की मस्ती, 'नाच पंजाबन' पर किया धमाकेदार डांस, फैंस बोले- Super

लव रंजन की फिल्म में कर रहे काम

रणबीर कपूर इन दिनों डायरेक्टर लव रंजन की अगली फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर होंगी. फिल्म की शूटिंग विदेश में हो रही है. हालांकि, इसकी लोकेशन का खुलासा अभी नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि शूटिंग स्पेन में हो रही है. इससे पहले रणबीर और श्रद्धा को अपनी नई फिल्म के गाने की शूटिंग करते हुए देखा गया था. दोनों का वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement