scorecardresearch
 

कभी 'लारा' संग Ranbir Kapoor के फ्लर्ट ने बटोरी सुर्खियां, आज कहां है वो एक्ट्रेस?

एवल‍िन को पिछली बार 2019 में फिल्म एक्स रे: द इनर इमेज के एक गाने में देखा गया था. इससे पहले उन्होंने साहो मूवी में जेन‍िफर के रोल से टॉलीवुड डेब्यू किया था. 2019 के बाद से एवल‍िन पर्दे पर नजर नहीं आई हैं.

Advertisement
X
एवल‍िन शर्मा-रणबीर कपूर
एवल‍िन शर्मा-रणबीर कपूर

रणबीर कपूर-दीप‍िका पादुकोण की मल्टीस्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी याद है. फिल्म में जब रणबीर अपने दोस्तों के साथ मनाली जा रहे होते हैं तो ट्रेन में उनकी मुलाकात 'लारा' नाम की लड़की से होती है. रणबीर 'लारा' से खूब फ्लर्ट करते हैं. 

Advertisement

12 जुलाई को रणबीर की उसी फ्लर्ट वाली गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस एवल‍िन शर्मा का बर्थडे है. एवल‍िन ने ये जवानी है दीवानी फिल्म से पॉपुलैरिटी हास‍िल की थी. पर अब एक्ट्रेस अपनी फैमिली लाइफ पर ध्यान दे रही हैं. आइए जानें आजकल एवल‍िन कहां और क्या कर रही हैं.         
   
ये थी एवल‍िन की पिछली फिल्म 

एवल‍िन को पिछली बार 2019 में फिल्म एक्स रे: द इनर इमेज के एक गाने में देखा गया था. इससे पहले उन्होंने साहो मूवी में जेन‍िफर के रोल से टॉलीवुड डेब्यू किया था. 2019 के बाद से एवल‍िन पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. 

फैमिली पर ध्यान दे रही हैं एवल‍िन 
  
इस बीच 2021 में एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत की. उन्होंने 15 मई 2021 को ऑस्ट्रेल‍िया बेस्ड डॉक्टर तुषान भ‍िंडी से शादी कर ली. शादी के कुछ महीने बाद 12 नवंबर को कपल ने प्यारी सी बेटी Ava Rania Bhindi का स्वागत किया. एवल‍िन अक्सर अपने पत‍ि और बेटी के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनके सोशल मीड‍िया अकाउंट को देखें तो लगता है एक्ट्रेस इन दिनों प्लान्ट‍िंग और फैमिली टाइम का भरपूर आनंद ले रही हैं. 

Advertisement

ये है एवल‍िन की फिल्में 

एवल‍िन के फिल्मी कर‍ियर की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में हॉलीवुड मूवी Snobby Girl से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. 2012 में फ्रॉम सिडनी विद लव फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया. फिर नौटंकी साला, ये जवानी है दीवानी, यार‍ियां, मैं तेरा हीरो, इश्केदार‍ियां, हिंदी मीड‍ियम, जब हैरी मेट सेजल, भैयाजी सुपरह‍िट, किस्सेबाज आद‍ि फिल्मों में काम किया है. 

लेक‍िन एवल‍िन को उनकी फिल्म ये जवानी है दीवानी के लिए जाना जाता है. इसमें उनके छोटे से रोल ने उन्हें पॉपुलर कर दिया था. फिल्म में एवल‍िन का अंग्रेजी एक्सेंट, ग्लैमरस अंदाज और उनकी चाल लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म में उन्होंने लारा खन्ना का रोल निभाया था. कम स्क्रीन स्पेस के बावजूद उन्होंने इस फिल्म से लोगों में गहरी छाप छोड़ी थी.    

 

Live TV

Advertisement
Advertisement