एक्टर रणदीप हुड्डा की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ अक्सर चर्चा में रहती है, पर उनकी लव लाइफ के बारे में कम ही सुनने को मिला है. चर्चा है कि रणदीप फिल्म 'मैरी कॉम' फेम मणिपुरी एक्ट्रेस और मॉडल लिन लैशराम (Lin Laishram) को डेट कर रहे हैं. लिन के साथ रणदीप के अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों बटोर रही हैं.
ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक रणदीप और लिन पिछले आठ महीनों से काफी क्लोज रिलेशनशिप में हैं. फिलहाल, रणदीप और लिन साथ रहते हैं या नहीं, इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है. पर रणदीप के करीबी दोस्त इतना जरूर जानते हैं कि लिन एक्टर के लिए खास हैं. उन्होंने लिन के साथ डेटिंग की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
पहले भी हुई है अफेयर की चर्चा
सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं. इन्हीं फोटोज ने रणदीप और लिन के डेटिंग की खबरों को हवा दी है. दिसंबर 2021 में रणदीप ने लिन के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर कर एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया था.
लिन के साथ रणदीप के अफेयर की चर्चा पहले भी आई हैं. कहा जा रहा था कि दोनों के रिश्ते की शुरुआत 2016 में हुई थी. हालांकि उस वक्त भी एक्टर ने इसपर चुप्पी बनाए रखी थी.
कौन है लिन लैशराम?
लिन लैशराम जानी-मानी इंटरनेशनल मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ओम शांति ओम, रंगून, एक्सॉन और मैरी कॉम जैसी फिल्मों में काम किया है. मैरी कॉम में लिन, मैरी कॉम (प्रियंका चोपड़ा) की दोस्त बेम-बेम बनी थीं. इस फिल्म ने उन्हें पहचान दिलाई थी.