सनी देओल की मोस्ट मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के दमदार विजुअल्स, जबरदस्त एक्शन और शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. लेकिन ट्रेलर में जो सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है, वो है रणदीप हुड्डा की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और उनका खतरनाक अंदाज. अपनी शानदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले रणदीप इस बार फिल्म में एक खतरनाक विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं.
शुरुआत में रणदीप नहीं करना चाहते थे विलेन का रोल
रणदीप हुड्डा ने हाल ही में फिल्म में अपने किरदार को लेकर एक दिलचस्प बात साझा की. असल जिंदगी में एक जाट होने के बावजूद, उन्हें इस फिल्म में राणातुंगा का किरदार निभाने का मौका मिला, जो कि फिल्म का मुख्य विलेन है. दिलचस्प बात यह है कि इस किरदार को दर्शक न केवल खतरनाक बल्कि आकर्षक भी बता रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स शुरुआत से ही रणदीप को राणातुंगा के किरदार के लिए कास्ट करना चाहते थे. हालांकि, अभिनेता को शुरुआत में इसे लेकर कुछ हिचकिचाहट थी, क्योंकि यह उनके वास्तविक जीवन के व्यक्तित्व से मेल नहीं खाता था.
फिल्म मेकर को समझाने पर हुए राजी
'जब फिल्म मेकर ने रणदीप को राणातुंगा के किरदार के लिए अप्रोच किया, तो वे इस चैलेंज को लेकर उत्सुक थे लेकिन पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे. हालांकि, जब उन्होंने डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की स्क्रिप्ट नैरेशन सुनी और जाना कि वे इस फिल्म में सनी देओल के अपोजिट मुख्य विलेन का किरदार निभाने वाले हैं, जिसे वे बहुत सम्मान देते हैं, तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट को करने का फैसला कर लिया.'
कब आएगी फिल्म
फिल्म जाट के दमदार एक्शन, रोमांचक कहानी और प्रभावशाली परफॉर्मेंस के साथ, दर्शक अब बेसब्री से बड़े पर्दे पर रणदीप हुड्डा के इस नए अवतार को देखने के लिए उत्सुक हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.