scorecardresearch
 

एक हफ्ते में ही फ्लॉप होने चली रणदीप हुड्डा की 'सावरकर', भारी पड़ी 'मडगांव एक्सप्रेस' की कॉमेडी

'सावरकर' में रणदीप ने एक्टिंग तो की ही, फिल्म के डायरेक्टर भी वही थे. उनकी फिल्म के साथ कुणाल खेमू ने भी बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया. खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' भी पिछले शुक्रवार ही थिएटर्स में पहुंची. आइए बताते हैं एक हफ्ते के बाद दोनों फिल्मों की कैसी सेहत है.

Advertisement
X
दिव्येंदु शर्मा और रणदीप हुड्डा
दिव्येंदु शर्मा और रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' पिछले शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. पिछले साल रिलीज होने के लिए बनी ये फिल्म, लंबे इंतजार और थोड़े विवादों के बाद थिएटर्स तक पहुंची थी. फिल्म का ट्रेलर काफी हार्ड हिटिंग था और रणदीप की परफॉरमेंस ने लोगों का बहुत ध्यान खींचा था. 

Advertisement

'सावरकर' में रणदीप ने एक्टिंग तो की ही, फिल्म के डायरेक्टर भी वही थे. उनकी फिल्म के साथ कुणाल खेमू ने भी बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया. खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' भी पिछले शुक्रवार ही थिएटर्स में पहुंची. अब एक हफ्ते बाद दोनों फिल्मों का हाल बहुत अलग-अलग है. 

फ्लॉप होने की तरफ बढ़ रही 'सावरकर'
रणदीप की फिल्म को रिव्यू बहुत अच्छे नहीं मिले. उनकी अपनी परफॉरमेंस को तो क्रिटिक्स और जनता दोनों ने खूब सराहा. मगर फिल्म की लंबाई, नैरेटिव की स्लो पेस और फैक्चुअल गलतियां स्पीड ब्रेकर बन गईं. जनता से भी फिल्म को बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला और पहले ही दिन से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती नजर आई. 

ओपनिंग वीकेंड में 6 करोड़ का कलेक्शन करने वाली 'सावरकर', सोमवार के बाद वर्किंग डेज में और भी धीमी पड़ गई. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म ने पहले हफ्ते में केवल 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 20 करोड़ के रिपोर्टेड बजट में बनी इस फिल्म अब फ्लॉप होने की तरफ बढ़ती नजर आ रही है.

Advertisement

'मडगांव एक्सप्रेस' ने पकड़ी रफ्तार
कुणाल खेमू की फिल्म में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी ने काम किया है. फिल्म का ट्रेलर तो ठीकठाक ही था, मगर फिल्म लोगों को ज्यादा पसंद आई. क्रिटिक्स से लेकर जनता तक ने 'मडगांव एक्सप्रेस' की खूब तारीफ की और पहले वीकेंड ही फिल्म ने 'सावरकर' को पीछे छोड़ते हुए 7 करोड़ रुपये कमा डाले. वर्किंग डेज में भी 'मडगांव एक्सप्रेस' आगे रही और इसने एक हफ्ते में अब ऑलमोस्ट 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 

'मडगांव एक्सप्रेस' का बजट भी 20 करोड़ रुपये बताया गया है, मगर 'सावरकर' के मुकाबले ये फिल्म छोटी रिलीज थी. दूसरे वीकेंड में कुणाल खेमू की फिल्म फिर से थोड़ा जंप ले सकती है और ये दो हफ्ते में अपना बजट बॉक्स ऑफिस से रिकवर कर सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement