क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म एक्सट्रैक्शन पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म तमाम एक्शन लवर्स के दिमाग पर छाप छोड़ने में कामयाब रही. दमदार कहानी के साथ बनाई गई एक जबरदस्त एक्शन मूवी जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया. इस फिल्म को रिलीज हुए आज एक साल पूरा हो गया है और इस खास मौके पर एक्टर रणदीप हुड्डा ने फैन्स को एक खास सरप्राइज दिया है.
रणदीप ने फिल्म एक्सट्रैक्शन के शूट के दौरान स्टंट करने वाले उनके बॉडी डबल के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. फोटो में रणदीप और उनका बॉडी डबल बिलकुल एक ही आउटफिट में साथ नजर आ रहे हैं. दोनों को सेम मेकअप भी किया गया है. तस्वीर शेयर करते हुए रणदीप ने कैप्शन में लिखा, "बिलेटेड हैप्पी बर्थडे ड्रैगन फायर. शुक्रिया मुझे एक्सट्रैक्शन में इतना कूल दिखाने के लिए."
रणदीप ने लिखा, "कीप रॉकिंग ब्रदर." बता दें कि मार्वल की फिल्मों में थॉर का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ ने एक्सट्रैक्शन में लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म की कहानी एक ब्लैक मार्केट के क्रिमिनल के बारे में थी जिसे अंडरवर्ल्ड के मसीहा के बेटे को रैस्क्यू करने के लिए काम पर रखा जाता है. किस तरह क्रिस उसके बेटे को बचाकर लाते हैं यही फिल्म की मूल कहानी है.
किसने किया था निर्देशन?
साल 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन सैम हारग्रेव ने किया था और जो रूसो ने इसका स्क्रीनप्ले लिखा था. OTT पर रिलीज की गई इस फिल्म को IMDb पर तकरीबन 7 रेटिंग मिली थी और क्रिटिक्स ने भी इसे काफी सराहा था.