एक्टर के तौर पर बढ़िया करियर के बाद, रणदीप हुड्डा फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' के साथ डायरेक्टर की कुर्सी संभालने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में रणदीप लीड रोल भी निभा रहे हैं. जबकि अंकिता लोखंडे उनकी पत्नी का रोल प्ले करती नजर आएंगी. इस फिल्म से रणदीप हुड्डा की बहन अंजलि हुड्डा बतौर एक्टर अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
अंजलि हुड्डा पेशे से डॉक्टर हैं. साथ ही 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' में रणदीप हुड्डा की चौंकाने वाली ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे का कारण भी हैं. रणदीप ने फिल्म के लिए 26 किलो वजन घटाया था. ये सब उन्होंने अपनी बहन अंजलि की निगरानी में किया. अंजलि का कहना है कि ये चीज उनके भाई अब दोबारा कभी नहीं करेंगे.
कैसे रणदीप ने घटाया 26 किलो वजन?
अंजलि हुड्डा ने आजतक/इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मैं इतने खतरनाक वेट लॉस को सही नहीं मानती हूं. सरबजीत के वक्त भी मैंने उन्हें वार्निंग दी थी कि इसका असर उनपर बुरा होगा. हालांकि उनके आर्ट के प्रति उसकी निष्ठा को देखकर मैं नहीं चाहती थीं कि उन्हें कोई गलत रास्ता दिखाए. मैं एक ट्रेन्ड प्रोफेशनल हूं और इसलिए मैंने उन्हें सेफ और हेल्दी तरीके से वजन घटाने के लिए गाइड किया.'
अंजलि ने आगे कहा, 'हमने उनकी डाइट के साथ खेला और उन्हें फैट के जरिए एनर्जी दी. हमने ध्यान दिया कि उन्हें किसी भी तरह के मिनरल और विटामिन की कमी न हो. हमने उन्हें बादाम के घी और नारियल तेल में बना खाया खिलाया. वो मुझे बहुत प्रेशर कर रहे थे और ये सब करना उनके लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन हम सब देख सकते हैं कि इसका अंजाम क्या रहा.'
अंजलि को भाई रणदीप के अपने फिल्मी किरदार के लिए मेहनत करते देख उनपर गर्व हुआ. लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने भाई को अल्टिमेटम दिया था कि वो दोबारा कभी ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने बताया, 'सच कहूं तो वो बेवकूफ नहीं हैं और चीजों को समझदारी से करते हैं. वो मेरी बात सुनते हैं और समझते हैं कि ऐसा उन्हें दोबारा नहीं करना चाहिए. हालांकि ये देखना काफी बढ़िया है कि वो अपने काम को लेकर कितने डेडिकेटेड हैं. मुझे नहीं लगता कि बहुत सारे लोग ऐसा कर सकते हैं. उन्हें एक्टिंग के प्रति अपने प्यार के लिए अवॉर्ड मिलने चाहिए.'
पिता थे गुस्सा, रो पड़ी मां
डॉक्टर अंजलि हुड्डा ने ये भी माना कि भाई रणदीप हुड्डा की ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर उनकी अपने पिता से काफी बहसें होती हैं. अंजलि और रणदीप के पिता एक सर्जन हैं. उन्होंने कहा, 'वो बहुत गुस्सा थे और उन्होंने मुझे कहा कि भाई को प्रोत्साहित न करूं. मुझे उन दोनों के बीच शांति बनाए रखनी पड़ी. दूसरी तरफ मेरी मां परेशान थीं और भाई को इतना वजन घटाने देख रो भी पड़ी थीं. मां कहती थी- 'मैं नहीं देख सकती इसे. हड्डियों का ढांचा बन गया है.' मुझे उन्हें समझाना पड़ता था कि वो ठीक है और हम उसकी हेल्थ का ख्याल रख रहे हैं.'
हाल ही में रणदीप हुड्डा ने अपनी एक फोटो शेयर की थी. इसमें उन्हें फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को साफ देखा जा सकता था. उनकी लीन बॉडी को देखकर फैंस ने उनकी तुलना हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन बेल के फिल्म 'द मशीनिस्ट' के अवतार से की. अंजलि ने कहा कि उनके पास वो फोटोज हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर कमेंट्स पढ़ना पसंद नहीं करती हैं. इससे उन्हें परेशानी होती है. अंजलि बोलीं, 'मुझे बताया गया था कि लोग उनके बारे में अच्छा ही बोल रहे हैं. मैं बहुत खुश हूं. आपको ये भी समझना होगा कि उन्होंने ये मजाक में नहीं किया है. उन्हें सही में अपने प्रोफेशन से प्यार है. अपने लुक के लिए उन्होंने अपने बाल भी मुंडवा दिए थे.'
अपने डेब्यू पर क्या बोलीं अंजलि?
अंजलि हुड्डा भी फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. इसपर उन्होंने कहा कि उन्हें रणदीप के पहले से एक्टिंग में दिलचस्पी रही है. हालांकि उनके पेरेंट्स का मानना था कि उनके पास एक इज्जतदार करियर होना चाहिए, जो लंबे वक्त तक चले. ऐसे में उन्होंने मेडिकल करना सही समझा. लेकिन जब उन्हें भीकाजी कामा के बारे में पता चला तो उन्होंने भाई रणदीप से पूछा कि क्या वो ये रोल फिल्म में निभा सकती हैं.
उन्होंने बताया, 'भाई ने मुझे कहा था कि ये घर की पिक्चर नहीं है, जो मैं ऐसे ही इसमें आ जाऊं. मुझे ऑडिशन देना होगा, जो मैंने सफलता से दिया और इसी तरह मुझे फिल्म में काम मिल गया. सेट पर हम बहन-भाई नहीं थे. वो प्रोफेशनल डायरेक्टर थे, जो मेरी गलतियां बताने में हिचकते नहीं थे. मुझे याद है फिल्म से पहले मैंने नकली लैशेज लगाई हुई थीं और उन्होंने मुझसे उन्हें निकलवा दिया था. उन्होंने मुझे फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ाने के लिए भी कहा था.'
फिल्म देखने के लिए उनका परिवार कितना उत्साहित है, इसे लेकर भी अंजलि ने बात की. अंजलि ने कहा कि उनके पेरेंट्स खुश हैं, क्योंकि वो समझते हैं कि उन्होंने सालों पहले अंजलि को फिल्मों से जाने से रोका था. रही उनके बच्चों की बात तो वो बहुत उत्साहित नहीं है, क्योंकि उन्हें लगता है कि अंजलि ने बहुत अच्छा काम नहीं किया होगा. अंजलि खुद अपने डेब्यू को लेकर थोड़ी शरमाई हुई हैं, लेकिन फिल्म को देखने के लिए उत्साहित भी हैं. उन्होंने इस बारे में कहा, 'मैं फिर से एक्टिंग करना चाहूंगी. शायद हरियाणवी किरदार निभाऊं. ये भारतीय सिनेमा में अच्छा वक्त हैं, जब हर उम्र की फीमेल एक्टर को अलग-अलग तरह के रोल्स करने का मौका मिल रहा है.'
(इनपुट - सना फर्जीन)