scorecardresearch
 

हाइवे के सेट पर आलिया भट्ट को डराकर रखते थे रणदीप हुड्डा, क्यों बोले- उन्होंने दुनिया नहीं देखी

आलिया भट्ट ने करियर की शुरुआत में रणदीप हुड्डा के साथ हाईवे फिल्म में काम किया था. लेकिन फिल्म के सेट का एक्सपीरियंस उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था, क्योंकि रणदीप हुड्डा उन्हें डराकर रखते थे. वो एक्ट्रेस से बात ही नहीं करते थे. इसका खुलासा खुद रणदीप ने किया है.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा, आलिया भट्ट
रणदीप हुड्डा, आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच वो कई खुलासे भी कर रहे हैं. रणदीप ने बताया कि हाईवे फिल्म के दौरान उन्होंने कैसे आलिया भट्ट को डराकर रखा था. वो ना उनसे बात कर रहे थे, ना ही उनके साथ बैठते थे. हालांकि ऐसा करने के पीछे एक वजह थी, जिसका खुलासा उन्होंने किया. 

Advertisement

आलिया को डराया

रणदीप हुड्डा ने बताया कि जब वो आलिया के साथ फिल्म कर रहे थे, तब एक्ट्रेस ने डेब्यू किया ही था. इमतियाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में आलिया को रणदीप किडनैप करते हैं, लेकिन वो इस जिंदगी को पसंद करने लगती हैं. आलिया को ट्रक ड्राइवर रणदीप से प्यार भी हो जाता है. रणदीप ने बताया कि आलिया की तभी स्टूडेंट ऑफ द ईयर रिलीज हुई थी, वो नहीं चाहते थे कि एक्ट्रेस उसी धुन में रहें. इसलिए उन्होंने आलिया से एक दूरी बनाए रखी. 

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में रणदीप बोले- ये सब उन्हीं के लिए किया था. वो जुहू से हैं, उन्होंने बहुत दुनिया नहीं देखी थी. उन्हें उतना एक्सपोजर ही नहीं मिला. मैंने वो दुनिया देखी है. मैं NCR में गुरजर्स और जाट के साथ रहा हूं. उनके बीच बड़ा हुआ हूं. इसलिए उनके अंदर इस कैरेक्टर के डर को बनाए रखने के लिए मैंने ऐसा किया. वो मुझसे डरी हुई रहती थीं. और मैंने ये पक्का किया कि ऐसा ही रहे. वो नई थीं. वो तब अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम कर ही रही थीं. उम्मीद करता हूं मेरे लिए भी कोई ऐसा करे. 

Advertisement

ब्यूटी एंड द बीस्ट

हाईवे फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. रणदीप ने पहले भी बताया था कि आलिया को वो बहुत बोरिंग इंसान लगे थे. लेकिन मैं तब भी उनसे तब ही बात करता था जब कैरेक्टर की डिमांड होती थी. मैंने इसे ब्यूटी और बीस्ट की तरह इमैजिन किया था. रणदीप ने बताया था कि उन्होंने अपने इन आइडियाज को इम्तियाज से भी शेयर किया था लेकिन वो नहीं माने थे. उन्होंने कहा था- नहीं, मैं चाहता हूं कि महिलाएं तुम्हें पसंद भी करें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement