Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Date 15 April: बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) की शादी की कई सारी डेट्स सामने आ चुकी हैं. कोई कह रहा है कि शादी 14 अप्रैल को होने वाली है तो किसी का कहना है कि 15 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. आलिया भट्ट के हाथों पर रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी लग चुकी है. अब रणधीर कूर (Randhir Kapoor) ने आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी की डेट कन्फर्म कर दी है. उन्होंने बताया है कि दोनों 15 अप्रैल को शादी करेंगे.
रणधीर कपूर ने कन्फर्म की डेट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लिए यह बहुत बड़ा दिन है. कपल ने शादी की रस्मों की शुरुआत गणेश पूजा से की. अब मेहंदी सेरेमनी चल रही है. संगीत सेरेमनी के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. सूत्र से पता चला था कि दोनों 14 अप्रैल को वास्तु में सात फेरे लेंगे, लेकिन करीना कपूर खान के पिता रणधीर कपूर ने कन्फर्म किया है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 15 अप्रैल को शादी करेंगे. पिंकविला संग बातचीत में रणधीर कपूर नवे कहा कि रणबीर कपूर आज नहीं शादी कर रहे. 15 अप्रैल के आसपास करेंगे. मैं उनके लिए बेहद खुश हूं.
Ranbir kapoor-Alia bhatt में हैं क्या सिमिलैरिटीज? खास दोस्त इम्तियाज अली ने बताया
वेडिंग रिसेप्शन के बारे में पूछने पर रणधीर कपूर ने कहा कि इसके बारे में अभी बातचीत चल रही है. मैं मुंबई लौट रहा हूं. मैं गोवा में था, अब वापस जा रहा हूं. आज या कल तय करेंगे कि दोनों की शादी के बाद रिसेप्शन कब का रखना है. 13 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है. इंडिया टुडे के मुताबिक, 13 अप्रैल को गणेश पूजा, मेहंदी और संगीत सेरेमनी होने वाली है.
Ranbir Kapoor शादी पर Alia Bhatt को देंगे कीमती तोहफा, पेरिस के मशहूर जूलरी ब्रांड से बनवाया
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मेहंदी सेरेमनी अभी हो रही है. दोपहर 1-2 के बीच यह होनी थी. इसके अलावा संगीत सेरेमनी देर शाम में होगी. कहा यह भी जा रहा है कि मेहंदी के बाद सभी लोग तैयार होकर 10 या साढ़े 10 बजे करीब संगीत सेरेमनी की शुरुआत करेंगे. भट्ट परिवार और कपूर खानदान इस शादी में शामिल है. इनके अलावा करण जौहर, अयान मुखर्जी और आरती शेट्टी भी इसका हिस्सा बनी हैं.