scorecardresearch
 

रणधीर कपूर हुए कोविड-19 फ्री, नहीं मिली परिवार से मिलने की इजाजत

रणधीर कपूर को परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है. वह कुछ दिन तक घर पर खुद को आइसोलेट करेंगे, इसके बाद फैमिली से मिल पाएंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने अपने स्वास्थ्य को लेकर बात की.

Advertisement
X
रणधीर कपूर
रणधीर कपूर

बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर पूरे 15 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं. दरअसल, वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिससे ठीक होकर वह शुक्रवार शाम घर लौटे. हालांकि, अभी रणधीर कपूर को परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है. वह कुछ दिन तक घर पर खुद को आइसोलेट करेंगे, इसके बाद फैमिली से मिल पाएंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने अपने स्वास्थ्य को लेकर बात की. उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह उन पर मेहरबान रहे हैं. एक्टर ने कन्फर्म करते हुए यह भी कहा कि वह अब कोविड-19 फ्री हो चुके हैं और एकदम ठीक महसूस कर रहे हैं. बता दें कि 29 अप्रैल को रणधीर कपूर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए थे. 

Advertisement

रणधीर ने दिया हेल्थ अपडेट
ईटाइम्स संग बातचीत में रणधीर कपूर ने बताया कि वह घर वापस आ चुके हैं. एक्टर कहते हैं, "मैं घर आ गया हूं और एकदम ठीक महसूस कर रहा हूं. शुक्रवार की सुबह मुझे कहा गया कि मैं घर तो जा सकता हूं, लेकिन परिवार से अभी मिलने की इजाजत नहीं है. कुछ दिन के लिए मुझे घर पर अकेले रहना होगा. बस कुछ ही और दिन की बात है, इसके बाद मैं परिवार से मिल सकता हूं."

रणधीर कपूर ने अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सभी लोगों ने उनकी काफी अच्छी तरह देखभाल की. रणधीर कहते हैं कि मैं अस्पताल के स्टाफ का धन्यवाद करता हूं, सभी ने मुझे अच्छी तरह देखा. मुझे ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी थी. मुझे कहीं पर भी सांस न आने की समस्या नहीं हुई. भगवान मेहरबान रहे.

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव रणधीर कपूर की सेहत में सुधार, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

मालूम हो कि जहां एक ओर कई सारे संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई सितारे भी इससे जंग लड़ रहे हैं. कई लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. बता दें कि रणधीर कपूर के साथ उनके स्टाफ के पांच मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें भी कोकिलाबेन अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था.

 

Advertisement
Advertisement