बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर ने हाल ही में नया घर खरीदा है. ऐसे में उन्होंने अपने चेम्बूर स्थित पुराने बंगले को खाली कर दिया है. रणधीर ने अपने नए घर के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि उनका नया घर, जो कि 3000 स्कवॉयर फुट में फैला है, पुराने वाले से ज्यादा आरामदायक है.
नए घर में क्यों शिफ्ट हुए रणधीर कपूर?
शुक्रवार को रणधीर कपूर ने अपने परिवार के साथ गृह प्रवेश पूजा की थी. इसमें उनकी बेटियां करीना कपूर, करिश्मा कपूर पहुंची थीं. साथ ही उनकी भाभी नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर और भांजे आदर जैन भी पूजा में शामिल हुए.
नए घर के बारे में बात करते हुए रणधीर कपूर ने कहा, 'मुझे यहां अच्छा लग रहा है. मुझे पिछले काफी समय से बहुत अकेला महसूस हो रहा था. यहां मेरा परिवार मुझसे मिलने जल्दी आ सकता है जैसे सभी लोग पूजा के लिए कुछ घंटों पहले आए थे. वह ऐसा ही भविष्य में भी करते रहेंगे. यहां तक कि मेरे दोस्त भी खार और बांद्रा में रहते हैं तो अब मेरे करीब हैं.'
क्या पुराना घर बेच देंगे रणधीर?
जब रणधीर से पूछा गया कि क्या वह चेम्बूर वाले घर को अब बेच देंगे तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि उनकी आर्थिक इतनी खराब नहीं है कि घर बेचना पड़े. उन्होंने कहा, 'नहीं, हमारी हालत इतनी भी बुरी नहीं है. वो घर वैसा ही रहेगा जैसा था. बस बात इतनी सी है कि वह बहुत बड़ा घर था और मैं उसमें अकेला रहता था.'
करिश्मा कपूर से लेकर ऋतिक रोशन तक, स्टार्स जिन्होंने तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी
पहले कही थी घर को बेचने की बात
इससे पहले रणधीर कपूर ने कहा था कि वह अपने चेम्बूर में स्थित पुश्तैनी घर को बेच देंगे. उन्होंने कहा था, 'मेरे माता-पिता ने मुझे कहा था कि मैं यहां जब तक चाहे रह सकता हूं. लेकिन जिस दिन मैंने इस घर को बेचने का फैसला किया मुझे पैसों का हिस्सा ऋषि, राजीव, रीमा और ऋतु को देना होगा. ये मेरे लिए ठीक है क्योंकि मैंने अपने करियर में अच्छा किया है और इन्वेस्टमेंट भी बढ़िया कर ली है. राजीव इस घर में मेरे साथ रहता था. उसका घर पुणे में था लेकिन वो ज्यादातर मुंबई में ही रहता था. अब मैं बबिता, बेबो और लोलो के पास घर ले रहा हूं.'
बता दें कि रणधीर कपूर ने अपने भाई राजीव कपूर को कुछ समय पहले खो दिया था. राजीव से पहले ऋषि कपूर का निधन हुआ था.