scorecardresearch
 

कोरोना पॉजिटिव रणधीर कपूर की सेहत में सुधार, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

रणधीर कपूर मौजूदा समय में कोरोना से संक्रमित हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. राहत की बात ये है कि एक्टर की सेहत में काफी सुधार देखने को मिला है और उन्होंने हेल्थ अपडेट भी दिया है.

Advertisement
X
रणधीर कपूर
रणधीर कपूर

कोरोना वायरस के प्रकोप से कोई भी अछूता नहीं है. हर वर्ग के लोग इसका शिकार हो रहे हैं और उन्हें काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कुछ सालों से जिस तरह से बॉलीवुड के कपूर खानदान पर संकट के बादल छाए हैं वो भी दुखद है. 1 साल के भीतर ही कपूर खानदान के दो बड़े सदस्य ऋषि कपूर और राजीव कपूर का निधन हो गया. वहीं रणधीर कपूर मौजूदा समय में कोरोना से संक्रमित हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. राहत की बात ये है कि एक्टर की सेहत में काफी सुधार देखने को मिला है और उन्होंने हेल्थ अपडेट भी दिया है.  

Advertisement

रणधीर ने अपनी सेहत पर क्या कहा

रणधीर कपूर ने ई टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया कि- मेरी सेहत में काफी सुधार हुआ है और जल्द ही मैं डिस्चार्ज हो जाऊंगा. हालांकि अभी भी मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है. मुझे कभी भी सांस लेने में दिक्कत नहीं आई. बस मुझे बुखार था. बता दें कि डॉक्टर्स ने भी इससे पहले कहा था कि रणधीर की हालत स्थिर बनी हुई है. 

 

सगाई के वक्त अपने प्यार का इजहार करते हुए रो पड़े थे संकेत भोसले, सुगंधा ने पोंछे आंसू, Video

करिश्मा-करीना रख रहीं ख्याल

रणधीर कपूर ने बताया कि उनकी दोनों बेटियां करिश्मा और करीना उनका ख्याल रख रही हैं. वे समय-समय पर उन्हें कॉल कर के उनका हाल-चाल ले रही हैं. बता दें कि रणधीर कपूर के साथ ही उनके स्टॉफ के 5 मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें भी कोकिलाबेन अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था.  

Advertisement

अलविदा बिक्रमजीत: आर्मी से रिटायर होने के बाद बने कामयाब एक्टर, ऐसा रहा सफर

मदद को आगे आ रहे सितारे

जहां एक तरफ कई सारे संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई सारे सितारे भी इस लड़ाई में देशवासियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. सोनू सूद अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद के लिए झोंक रहे हैं. हाल ही में लिजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर ने भी 7 लाख रुपए दान दिए. 

 

Advertisement
Advertisement