scorecardresearch
 

Randhir Kapoor की तबीयत पर Ranbir ने बोला झूठ? हैरान कर देगा नया अपडेट

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने करीना कपूर खान के पिता रणधीर कपूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. कहा था कि रणधीर कपूर को Dementia नामक बीमारी है. ये खबर जानने के बाद रणधीर और कपूर फैमिली के चाहने वाले परेशान हो गए थे. लेकिन हम उनके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं. जानें क्या?

Advertisement
X
रणधीर कपूर
रणधीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणधीर कपूर को क्या हुआ?
  • शर्मा जी नमकीन देखने के बाद क्या बोले रणधीर?
  • रणबीर के दावे को बताया गलत

Oops! ये खबर पढ़ने के बाद आपका भी यही रिएक्शन होने वाला है. गुरुवार को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक बयान वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर को Dementia नामक बीमारी होने का खुलासा किया था. कहा था कि रणधीर इसके शुरुआती स्टेज से गुजर रहे हैं. ये खबर आग की तरह फैली और रणधीर कपूर के फैंस परेशान हो गए.

Advertisement

रणबीर के दावे को रणधीर कपूर ने किया खारिज
मगर आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) का कहना है कि वो बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें Dementia जैसी कोई बीमारी नहीं है. चौंकिए नहीं, ये सच है कि रणधीर कपूर ने अपने भतीजे रणबीर के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रणधीर ने बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं. इंटरव्यू में रणधीर कपूर से उन्हें Dementia होने की बात पूछी गई तो उन्होंने हंसते हुए कहा- ऐसा कुछ नहीं है. बिल्कुल भी नहीं. मैं पूरी तरह से ठीक हूं. बस कुछ समय पहले (अप्रैल 2021) मुझे कोविड हुआ था. जब उनसे पूछा गया कि फिर क्यों रणबीर ने उन्हें Dementia होने की बात कही? इसके जवाब में रणधीर बोले-  रणबीर की मर्जी. वो जो चाहता है उसे कहने का हकदार है.

Advertisement

एक्शन के चक्कर में John Abraham ने लगाई फ्लॉप फिल्मों की लाइन, Attack कर पाएगी 'अटैक'?
 

रणधीर को अच्छी लगी 'शर्मा जी नमकीन'
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के दावे (शर्मा जी नमकीन देखने के बाद ऋषि कपूर के बारे में पूछा) पर बोलते हुए रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने कहा-  शर्मा जी नमकीन देखने के बाद मैंने ऋषि कपूर को फोन करने वाली बात नहीं की. मैं पूरी तरह ठीक हूं. मैं राहुल रवैल के साथ गोवा से लौटा हूं. हम वहां गोवा फेस्टिवल के लिए थे. रणधीर ने शर्मा जी नमकीन देखने के बाद अपने भाई ऋषि कपूर की तारीफ की, बताया कि फिल्म में वे हमेशा की तरह उम्दा थे. वे अच्छे एक्टर थे.

क्या कहा था रणबीर कपूर ने?
रणबीर कपूर ने अपने पिता की आखिरी फिल्म पर बात करते हुए कहा था- मेरे अंकल रणधीर कपूर, जो कि Dementia के शुरुआती स्टेज से गुजर रहे हैं. फिल्म शर्मा जी नमकीन देखने के बाद मेरे पास आए थे. उन्होने कहा- बताओ अपने पिता को कि वो शानदार हैं, वे कहां हैं, चलो उसे फोन करते हैं. 

वो खूंखार Bollywood Villains जिनका पर्दे पर रहा दबदबा, आज कहां हैं ये खलनायक?
 

अब रणबीर (Randhir Kapoor) और रणधीर दोनों की ये अलग अलग बातें सुनने के बाद तो कोई भी कंफ्यूज हो जाए. सवाल ये भी है क्या रणबीर ने झूठा दावा किया था? खैर सच दोनों बेहतर जानते हैं. फैंस तो बस ये जानकर ही खुश हैं कि रणधीर स्वस्थ हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement