scorecardresearch
 

Rangbaaz Darr Ki Rajneeti Trailer: रंगबाज 3 के साथ रंगबाजी करने आ रहे हैं विनीत कुमार सिंह, जबरदस्त है ट्रेलर

जैसा कि वेब सीरीज 'रंगबाज - डर की राजनीति' का ट्रेलर आउट हो चुका है. दर्शक पहले से ही इस ड्रामा, राजनीति, भ्रष्टाचार, अपराध, सत्ता-खेल से भरे सीजन का अनुमान लगा सकते हैं. सबसे जरूरी बात यह है कि वे इस बात की उम्मीद कर सकते हैं कि विनीत कुमार सिंह एक बार फिर से इस शो में दमदार प्रदर्शन कर रहे है. 

Advertisement
X
विनीत कुमार सिंह
विनीत कुमार सिंह

विनीत कुमार सिंह एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाया है. फिल्म 'मुक्काबाज' में एक बॉक्सर की भूमिका निभाकर उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई और फिर अपने अलग अलग अवतार से लोगों को आश्चर्यचकित करते रहे, चाहे बेताल में उनका आर्मी ऑफिस का अवतार हो या गुंजन सक्सेना में एयर फोर्स पायलट का हर बार उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से खुद को साबित किया है.

Advertisement

ट्रेलर हुआ रिलीज

जैसा कि वेब सीरीज 'रंगबाज - डर की राजनीति' का ट्रेलर आउट हो चुका है. दर्शक पहले से ही इस ड्रामा, राजनीति, भ्रष्टाचार, अपराध, सत्ता-खेल से भरे सीजन का अनुमान लगा सकते हैं. सबसे जरूरी बात यह है कि वे इस बात की उम्मीद कर सकते हैं कि विनीत कुमार सिंह एक बार फिर से इस शो में दमदार प्रदर्शन कर रहे है. हारून शाह अली बेग का किरदार निभा रहे विनीत कुमार सिंह इस सीरीज में बिहार के स्माल टाउन मिडल क्लास फैमिली से हैं, जो बहुत ही पावरफुल और इनफ्लुएंशियल इंसान बन जाता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

इस नए अवतार के बारे में बात करते हुए, विनीत कुमार सिंह कहते हैं, "गैंगस्टर राजनीति की डार्क दुनिया वास्तव में आकर्षक है - यह किरदार बहुत ही कॉम्प्लेक्स है क्योंकि एक तरफ वह अपने कारनामों के माध्यम से शक्ति और धन प्राप्त करता है, और फिर उसकी सफलता के बाद वह उन लोगों से समर्थन पाता है जिनकी वह मदद करता है. आप नहीं जानते कि उससे नफरत करना है या उससे प्यार करना है और यह कई रंगों वाला एक भावपूर्ण चरित्र है जिसे निभाने में मुझे बहुत मजा आया."

Advertisement

'रंगबाज - डर की राजनीति', रंगबाज फ्रैंचाइजी का तीसरा पार्ट है. वेब सीरीज 'रंगबाज' 2018 में सबसे पहले आई थी. इसके बाद 'रंगबाज: फिर से' आई. अब तीन साल के लंबे गैप के बाद विनीत एक बार फिर छा जाने के लिए तैयार हैं. सीरीज में टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह, विनीत के साथ नजर आने वाली हैं. यह सीरीज 29 जुलाई को जी 5 पर रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement