
एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. बुधवार को वो बहन रंगोली चंदेल संग मुंबई पहुंचीं. उनके मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया. उनके ऑफिस खूब तोड़-फोड़ हुई. जिसके बाद तमाम लोग कंगना के सपोर्ट में उतरे. गुरुवार को कंगना की बहन रंगोली ऑफिस का इंस्पेक्शन करने के लिए पहुंची थीं. अब वो वहां से निकल गई हैं.
क्या है पूरा मामला?
कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई पहुंचीं. उससे पहले ही बीएमसी की ओर से एक नोटिस उनके दफ्तर के बाहर लगा दिया गया था. BMC की ओर से कहा गया है कि इसमें गलत तरीके से निर्माण किया गया है. कंगना रनौत को 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया था. वहीं कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने उनके दफ्तर में तोड़-फोड़ शुरू कर दी थी. बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना रनौत ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दायर की थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण तोड़ने पर रोक लगाई. इसके बाद बीएमसी वहां से चली गई.
वहीं कंगना का कहना है कि सबकुछ परमिशन के अनुसार बना है. और कंगना के वकील ने कहा था कि हमने बीएमसी को जवाब भेज दिया था.
कंगना ने किया था रिएक्ट
बीएमसी के दफ्तर में तोड़-फोड़ करने के बाद कंगना ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें कंगना ने कहा था- 'आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता. मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है. क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी. आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी.'