scorecardresearch
 

4 साल बाद क्यों हुआ रानी चटर्जी का ब्रेकअप? इस फैसले से परिवार भी नाराज

शादी कैंसल करने की वजह पर रानी कहती हैं- मैं और मनदीप कई समय से लॉन्ग डिस्टेंस में रह रहे हैं. मनदीप चंडीगढ़ में हैं और मैं यहां मुंबई में. हमारे बीच काफी कम्यूनिकेशन गैप आ चुका है. कई बार तीन से चार दिन तक हमारी बातचीत नहीं हो पाती थी.

Advertisement
X
रानी चैटर्जी
रानी चैटर्जी

करण मेहरा और निशा रावल की 10 साल की शादी टूटने की खबर से अभी फैंस शॉक्ड में ही थे कि दूसरे सेलिब्रिटी कपल रानी चैटर्जी और उनके मंगेतर मनदीप भामरा के शादी के टूटने की खबर ने भी हैरान कर दिया है. 

Advertisement

कुछ महीने पहले भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी ने मनदीप भामरा से अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. लेकिन अचानक से इस कपल के बीच दूरी आई और दोनों ने रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया. आजतक से बातचीत के दौरान रानी ने इस खबर की पुष्टि की है. रानी कहती हैं, 'हां, मैं और मनदीप अब साथ नहीं हैं. हालांकि हमने एक महीने पहले ही चीजें खत्म कर ली थी लेकिन अब इसे आपके जरिये ऑफिशियल कर रही हूं. मैंने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले लिया है. समझ नहीं आ रहा था कि कैसे लोगों को बताऊं लेकिन अब लगता है कि मुझे इसे ज्यादा देर तक छुपाना नहीं चाहिए. 

न्यूड सीन देने से पहले राधि‍का आप्टे ने आदिल हुसैन से पूछा- तुम्हारी पत्नी क्या सोचेगी?
 

इस वजह से कैंसल की शादी
शादी कैंसल करने की वजह पर रानी कहती हैं- मैं और मनदीप लंबेे समय से लॉन्ग डिस्टेंस में रह रहे हैं. मनदीप चंडीगढ़ में हैं और मैं यहां मुंबई में. हमारे बीच काफी कम्यूनिकेशन गैप आ चुका है. कई बार तीन से चार दिन तक हमारी बातचीत नहीं हो पाती थी. सुबह मैसेज करती, तो उनका जवाब देर रात में आता. मैं अपने रूटीन को लेकर काफी डिसिप्लेन रही हूं. इसी बात को लेकर हमारी बनती नहीं थी. उनका रूटीन मुझसे काफी उलट है.'

Advertisement

रानी के घरवालों का कैसा था रिएक्शन?
परिवार के रिएक्शन पर रानी कहती हैं, 'मैंने जब शादी की अनाउंसमेंट की थी, तो परिवार की पूरी सहमती के साथ इसे ऑफिशियल किया था. अब अलग होने की बात पर परिवारवाले थोड़े से नाराज हैं. वे तो मुझसे कह रहे हैं कि इतना अच्छा लड़का नहीं मिलेगा. दोबारा सोच लो. लेकिन साथ तो हम दोनों को रहना है, जब अभी से ही नहीं बन रही, तो आगे चलकर इसका क्या हश्र होगा.'

अब तक कैसा था मंगेतर संग रिश्ता?
मनदीप के साथ कोर्टशिप पर बात करते हुए रानी कहती हैं, 'मैं और मनदीप चार साल से अच्छे दोस्त रहे हैं. पिछले दो साल से वे मुझे शादी के लिए मना रहे हैं. इस फरवरी में वैलेंटाइन डे के मौके पर मैंने शादी के लिए हां कही थी. मैं और मनदीप आपसी सहमती के साथ इसे खत्म कर रहे हैं. एक दूसरे के प्रति कोई रंजिश या गिला-शिकवा नहीं है. हां, लेकिन मैं उससे फ्रेंडली टर्म पर नहीं हूं. हमारी बातचीत नहीं होती है.' 

तलाक के बाद मोटी रकम डिमांड कर रही निशा, CCTV कैमरे बंद करके मुझे मारा, एक्टर करण ने बताया सच

क्या फिर से करेंगी प्यार?

फ्यूचर में क्या वे प्यार के लिए तैयार हैं. इस सवाल पर रानी कहती हैं, 'हां, बिलकुल.. मुझे तो प्यार पर बहुत यकीन है और इसके लिए पूरी तरह से तैयार भी हूं. मैं मानती हूं कोई तो है, तो बिलकुल मेरी तरह होगा. वैसे भी आपको मिस्टर परफेक्ट तक पहुंचने के लिए कई मीठे और कड़े अनुभवों से गुजरना पड़ता है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement