एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 को लेकर सभी फैन्स काफी उत्साहित हैं. फिल्म का हर पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर चुका है और सभी कलाकार लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन इस सब के बावजूद भी 83 की रिलीज डेट को लेकर सस्पेस बरकरार है. अब फैन्स को मायूस कर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि रणवीर की 83 को दूसरी बार पोस्टपोन कर दिया गया है.
फिर पोस्टपोन हुई 83
कबीर खान निर्देशित 83 को अब अगले साल रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म को दूसरी बार पोस्टपोन किया गया है. पहले फिल्म को इसी साल अप्रैल में रिलीज करने की तैयारी थी. फिर फिल्म को कोरोना की वजह से दिसंबर में रिलीज करने पर विचार किया गया, लेकिन अब एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक मेकर्स फिल्म को अगले साल रिलीज करने पर सोच रहे हैं. इसका मतलब ये हुआ कि फैन्स क्रिसमस पर रणवीर सिंह की ये फिल्म देखने को नहीं मिलेगी.
क्रिसमस पर सैफ की फिल्म होगी रिलीज ?
वहीं खबर ये भी है कि फैन्स को क्रिसमस पर रणवीर की जगह एक्टर सैफ अली खान से एक खास तोहफा दे सकते हैं. रानी मुखर्जी संग उनकी अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 को क्रिसमस पर रिलीज किया जा सकता है. मेकर्स फिल्म को त्योहार के मौके पर रिलीज करना चाहते हैं. यशराज के बैनर तले बन रही बंटी और बबली 2 एक बड़े बजट वाली फिल्म है, ऐसे में मेकर्स इसे किसी दूसरी फिल्म संग क्लैश नहीं करवाना चाहते हैं. वे फिल्म को फेस्टिव रिलीज देने पर जोर दे रहे हैं. ऐसे में सैफ की फिल्म के लिए ये एक बेहतरीन खबर साबित हो सकती है. वैसे अभी तक ना तो सैफ की तरफ से और ना ही रणवीर की तरफ से इस खबर पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. अभी ये सिर्फ अटकलें बताई जा रही हैं.
इस समय रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी भी बीच मझधार में फंसती दिख रही है. इस मेगा बजट फिल्म को भी कई बार पोस्टपोन किया जा चुका है. अब इसे अगले साल जनवरी से मार्च के बीच में रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस कॉप के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है.