scorecardresearch
 

पिता को मरता देखने से परेशान, विलेन रंजीत के बेटे को हो गई थी फिल्मों से नफरत

बॉलीवुड विलेन रंजीत ने हम सबको अपनी एक्टिंग से खूब एंटरटेन किया है. अब उनके बेटे जीवा बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं. जीवा विक्की कौशल संग गोविंदा नाम मेरा में नजर आने वाले हैं. फिल्म रिलीज से पहले जीवा ने कहा कि बचपन में उन्हें फिल्मों से नफरत थी.

Advertisement
X
रंजीत, जीवा
रंजीत, जीवा

बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत का बेटा जीवा बॉलीवुड डेब्यू को तैयार है. जीवा शशांक खेतान की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म में वो विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के ओपिजट दिखाई देंगे. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले जीवा ने करियर और लाइफ पर ढेर सारी बातें शेयर की हैं.

Advertisement

कैसा था रंजीत का रिएक्शन
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में जीवा ने बताया कि उनके एक्टिंग डेब्यू को लेकर डैड रंजीत का रिएक्शन कैसा था. जीवा बताते हैं, मैंने उन्हें कभी नहीं बोला कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं. मैं अलग-अलग तरीकों से ऑडिशन देकर एक्टिंग करने की कोशिश कर रहा था. इसलिये वो इससे बिल्कुल अंजान थे. वहीं जब उन्हें पता चला कि मुझे मेरी पहली फिल्म मिली है, तो सरप्राइज रह गए थे. 

फिल्मों सी थी नफरत
आप सबको जानकर हैरानी होगी कि रंजीत के बेटे को बचपन में फिल्मों से नफरत थी. जीवा कहते हैं, यह एक खूबसूरत रोलर कोस्टर राइड थी. बचपन में मुझे फिल्मों से नफरत सिर्फ इसलिए थी, क्योंकि मैं फिल्मों में अपने पिता को मरते देखता था. जब भी मैं कोई फिल्म देखता था, तो मुझे लगता था, क्यों? ऐसा हमेशा क्यों हो रहा है? फिर मैं जब बड़ा हुआ, तो समझ आया कि ये महज एक कैरेक्टर है. 

Advertisement

जीवा कहते हैं कि जैसे-जैसे वो बढ़े होते गए उन्हें समझ आने लगा कि उनके पिता एक बेहतरीन कलाकार हैं. लोग उन्हें प्यार करते हैं. सम्मान देते हैं. इसलिये मुझे अच्छा लगता है कि मैं एक फिल्मी फैमिली में बड़ा हुआ हूं. 

ऐसे मिला फिल्म का ऑफर 
जीवा बताते हैं कि लाइफ में एक फेज वो भी था जब इंडस्ट्री में कई तरह की कहानियां सुनाई जा रही थीं. फिर मैंने सोचा क्यों ना एक्टिंग में हाथ आजमाया जाए. मैंने ऑडिशन देना शुरू किया. लोगों की प्रतिक्रिआएं आनी भी शुरू हुईं. हालांकि, उन्हें नहीं पता था कि मैं किसका बेटा हूं. कई सालों के ऑडिशन के बाद मुझे शशांक खेतान की फिल्म गोविंदा नाम मेरा में काम करने का मौका मिला.

जीवा अपने डेब्यू के लिये बेहद एक्साइडेट हैं और हमारी तरफ से उन्हें ऑल द बेस्ट. 

 

Advertisement
Advertisement