रणवीर शौरी फिलहाल अपनी वेबसीरीज हाई को लेकर चर्चा में हैं. ये वेबसीरीज एक ऐसे समय में रिलीज हो रही है जब बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान जैसे सितारों से पूछताछ हो चुकी है क्योंकि इन सितारों का नाम ड्रग्स चैट में सामने आया था.
इसके बाद से ही बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा चर्चा में है. रणवीर की वेबसीरीज भी मैजिक नाम के ड्रग्स के बारे में है. रणवीर हालांकि मानते हैं कि देश में गांजा और सीबीडी ऑयल जैसी चीजों को लीगल होना चाहिए क्योंकि इनसे जुड़े कानून बहुत पुराने हैं और इनके मेडिकल फायदे भी हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में रणवीर ने कहा- मुझे लगता है कि समाज में जितना ड्रग्स का चलन है उतना ही बॉलीवुड में भी है. मैंने कई नॉन बॉलीवुड पार्टियों में भी ड्रग्स का इस्तेमाल होते हुए देखा है.रणवीर ना केवल सीबीडी ऑयल बल्कि गांजा को भी लीगल कराने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों में से हूं जो मानते हैं कि गांजा को भारत में वैध किया जाना चाहिए. इसे कई देशों में लीगल किया गया है और गांजा भी कहीं ना कहीं उन वर्षों पुराने कानूनों की भेंट चढ़ गया है जो अब तक बदल नहीं पाए हैं. गांजा से जुड़े कानून बेहद पुराने हैं और अब समय है कि इन्हें बदल दिया जाना चाहिए.
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से आउटसाइडर्स और टैलेंटेड लोगों को मिले अच्छे मौके: रणवीर
रणवीर से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी किसी स्टार किड ने रिप्लेस किया है. इस पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि ऐसी चीजें आपके सामने नहीं होती हैं बल्कि बिहाइंड द सीन्स होती हैं लेकिन ये सच है कि मुझे कुछ स्क्रिप्ट्स दी गईं और फिर कुछ समय बाद उन फिल्मों को कोई दूसरा एक्टर करता हुआ मिला था. कई बार इन किरदारों में स्टार किड्स भी होते थे. रणवीर का ये भी मानना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने से कई टैलेंटेड और नए कलाकारों को मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा, ये आर्टिस्ट्स और तकनीशियन्स के लिए बेहतरीन समय है और ये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के चलते हो रहा है, पारपंरिक थियेटर्स सिस्टम के कारण नहीं.